scriptअखबार सेनानियों ने कहा-कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ‘पत्रिका’ ने ली सुध | Newspaper fighters said - 'patrika' care of Corona time | Patrika News

अखबार सेनानियों ने कहा-कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ‘पत्रिका’ ने ली सुध

locationकटनीPublished: May 17, 2021 12:19:38 pm

रेलवे स्टेशन चौक पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण.

Mask and sanitizer were presented to newspaper fighters and described their contribution in the crisis period as incomparable.

अखबार सेनानियों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर संकट काल में उनके योगदान को अतुलनीय बताया।

कटनी. रेलवे स्टेशन चौक पर शनिवार सुबह अखबार सेनानियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपाए अपनाने पर चर्चा हुई। ‘पत्रिका’ की पहल पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामरतन पायल और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी ने अखबार सेनानियों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर संकट काल में उनके योगदान को अतुलनीय बताया।

इस अवसर पर ऋषभ जैन, संदीप शर्मा, बृजपाल सिंह, राजेश गुप्ता, अशोक झारिया, संतोष गुप्ता, विजय गौतम, जय तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अशोक पंडित, वीरू जैन, रमाकांत चतुर्वेदी, आकाश सोनी, गुड्डु यादव, श्यामू यादव, विजय गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, कृष्णा तिवारी, लालू यादव, कमलेश कनौजिया, पप्पू दाहिया, नरेश राजपूत, भगवत सिंह राजपूत, रत्नेश सेन, अतुल राजपूत व पारस साहू सहित बड़ी संख्या में अखबार सेनानी मौजूद रहे। अखबार सेनानियों ने कहा कोरोना संकट काल में मास्क और सैनिटाइजर से लाभ होगा। अखबार का वितरण सभी सेनानी मास्क लगाकर ही करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो