scriptVIDEO STORY: निसर्ग तूफान ने मचाई कटनी में तबाही, कई लोग हुए बेघर | NISARGA CYCLONE caused havoc in Katni, many people became homeless | Patrika News

VIDEO STORY: निसर्ग तूफान ने मचाई कटनी में तबाही, कई लोग हुए बेघर

locationकटनीPublished: Jun 05, 2020 09:50:22 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

घरों के उड़े छप्पर, चार घंटे के लिए सड़क रही जाम, मेहगांव में 15 से 20 लोग हुए बेघर

nisarg_toofan.png
महाराष्ट और गुजरात से टकराने वाला निसर्ग तूफान ने कटनी जिले के कई गांव में जमकर तबाही मचाई। ग्राम पंचायत मेहगांव में सिर्फ 5 मिनट के तूफान से घरों क छप्पर उड़ गए। पेड़ टूटकर घरों व सड़कों पर गिर गये, जिससे कैमोर-झुकेही मार्ग लगभग चार घंटे के लिए बंद हो गया। दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। हालांकि निसर्ग तूफान को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने जबलपुर संभाग को यलो अलर्ट घोषित किया था। दूसरे जिलों के अफसरों ने तूफान से निपटने आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाकर रणनीति भी बना ली थी, लेकिन कटनी जिले के अफसर तूफान को लेकर निश्चित बने रहे। जिले में ना तो आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई न ही कोई अलर्ट जारी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो