scriptभट्टी में उबल रही थी शराब, पुलिस ने दी दबिश, भागा आरोपी… | NKJ police caught raw liquor | Patrika News

भट्टी में उबल रही थी शराब, पुलिस ने दी दबिश, भागा आरोपी…

locationकटनीPublished: Oct 19, 2019 11:43:17 am

Submitted by:

mukesh tiwari

एनकेजे पुलिस ने छोटी खिरहनी गाड़ा नदी के किनारे 45 डिब्बों में मिला महुआ लाहन, 15 लीटर कच्ची शराब

NKJ police caught raw liquor

मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

कटनी. एनकेजे पुलिस ने छोटी खिरहनी के गाड़ा नदी के किनारे भट्टी में बनाई जा रही शराब की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने तीन भट्ठी में शराब उबलती मिली। साथ ही झाडिय़ों में रखा 45 डिब्बा कच्चा महुआ लाहन व 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। एनकेजे थाना प्रभारी एसआइ अंकित मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब विक्रय को लेकर मुखबिर की सूचना मिली थी कि छोटी खिरहनी के पास गाड़ा नदी के किनारे सचिन निषाद कच्ची शराब बना रहा है। सूचना पर टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई तो पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकला। टीम ने मौके पर तीन भट्टी में कच्ची शराब उबलते मिली। वहीं झाडिय़ों में 45 डिब्बों में कच्चा लाहन, दो बोरा महुआ, 15 लीटर कच्ची शराब मिली।

जब कलेक्टर ने कहा दो घंटे में दुरुस्त करो सफाई व्यवस्था…देखिए वीडियो

मौके पर ही कच्चा लाहन नष्ट कराया गया और कच्ची शराब व अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ 34क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। टीम में थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक दिनेश बघेल, ताहिर खान, सुजीत रजक, नरेंद्र पटेल शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो