script

संकट में दुगाड़ी नाला का अस्तित्व, निर्देश के 23 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

locationकटनीPublished: Nov 24, 2021 01:27:16 pm

नौ मीटर दूर निर्माण का प्रावधान, कलेक्ट्रेट से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही टूट रहे नियम.

No action even after 23 days of instructions

दुगाड़ी नाला पर तट से सटाकर सड़क निर्माण और तार की फेंसिंग.

कटनी. कलेक्टर कार्यालय से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही दुगाड़ी नाला में तट से सटाकर तार की फेंसिंग कर अब बाउंड्रीवाल का निर्माण अंतिम चरण में है। बड़ी बात यह है कि नाला से नौ मीटर की दूरी तक किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है। इसके बाद यहां प्रकृति से खुलेआम खिलवाड़ पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। आलम यह है कि नगर निगम आयुक्त द्वारा 30 अक्टूबर को मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कहे जाने के 23 दिन बाद भी मामला ठंडे बस्ते में है। इस बीच नदी की प्राकृतिक संरचना से खिलवाड़ तक करते हुए तट से सटाकर तार की फेंसिंग पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

नगर निगम सत्येंद्र धाकरे ने इस मामले में 30 अक्टूबर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह अलग बात है कि उनके निर्देश के 23 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। इधर मनमानी जारी है।

रसूख का दुरुपयोग, जारी है मनमानी
नागरिकों ने बताया कि दुगाड़ी नाला के अस्तित्व से खुलेआम खिलवाड़ रसूख के दम हो रहा है। इसका सीधा नुकसान पानी निकासी और दूसरी सुविधाओं के रुप में नागरिकों को होगा। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के दबाव के कारण अफसर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो