scriptघर से बाहर निकलने की नहीं जरूरत, दुकानदार निर्धारित मूल्य पर मांग के मुताबिक पहुंचाएंगे सामग्री | No need to get out of the house | Patrika News
कटनी

घर से बाहर निकलने की नहीं जरूरत, दुकानदार निर्धारित मूल्य पर मांग के मुताबिक पहुंचाएंगे सामग्री

– कलेक्टर ने 15 दुकानदारों को लिस्ट में शामिल कर जारी उनके नंबर, भीड़ पर नियंत्रण रखने एसडीएम ने लागू किया होम डिलेवरी सिस्टम, ढीमरखेड़ा, रीठी, उमरियापान, सिलौड़ी क्षेत्र में भी दुकानें हुई चिन्हित

कटनीMar 27, 2020 / 08:52 am

dharmendra pandey

stores

दुकान की फाइल फोटो।

कटनी. शहर के लोगों को अब किराने के लिए दुकानों में नहीं पड़ेगा। दुकानदार निर्धारित मूल्य पर ग्राहकों सामग्री घर पहुंचाएंगे। गुरुवार को कलेक्टर ने भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए शहर के 15 विभिन्न दुकानदारों की लिस्ट व उनके मोबाइल नंबर जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल तक के लिए पूरे जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है। धारा 144 लगी है। कलेक्टर द्वारा सब्जी, मेडिकल, किराना, गैस एजेंसी और पशु आहार की दुकानों को कुछ घंटे तक ही खोलने की अनुमति दी है। इधर दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ जमा हो रही। एक मीटर दूरी का भी लोगों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा था। भीड़ पर नियंत्रण नहीं होने को लेकर पत्रिका ने बुधवार को किराना, सब्जी, मेडिकल स्टोर्स और गैस दुकानों में भीड़ पर नहीं नियंत्रण शीर्षक से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद कलेक्टर ने होम डिलवेरी सिस्टम लागू किया। जिस वाहन से सामान की सप्लाई कराई जाएगी। उसके बारे में संबंधित थाने को जानकारी भी दी जाएगी।

शहर में इन दुकानदारों से कर सकते हैं संपर्क
मोबाइन नंबर दुकान का नाम
9893862878 कैश एंड कैरी शांतिनगर।
9755615656 आदर्श किराना कमानिया गेट।
8889389118 श्रीनिवास सुपर बाजार घंटाघर।
8225800800 महामाया ट्रेडर्स, गोलबाजार।
70891124207, 9179408050 बिग बाजार बरही रोड।
7827049854, 9111187812 विशाल मेगा मार्ट, बरगवां।
9827720860 साक्षी स्वीट्स
9827551801 प्रदीप किराना स्टोर, माधवनगर।
9300507713 आशीष ट्र्रेडिंग माधवनगर।
8085797918 अंकुर किराना विश्राम बाबा।
9926501201 अरुण किराना दुर्गा चौक खिरहनी।
9301514800 राधाकृष्ण किराना हाउसिंग बोर्ड।
9424311594 मनोज किराना सिल्वर टॉकीज रोड।
9584482560 पीतांबरा डिपार्टमेंटल स्टोर मानसरोवर कॉलोनी।
8839942646 गगन किराना स्टोर, शिवनगर कॉलोनी।

इधर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने बनाई विजयराघवगढ़, कैमोर और बरही की सूची
नगर परिषद विजयराघवगढ़, बरही और कैमोर के लोगों को किराने का सामान खरीदने के लिए अब दुकान जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही सामान मंगवा सकेंगे। वह भी निर्धारित मूल्य के मुताबिक। ग्राहकों को सिर्फ वाहन का 20 रुपया डिलेवरी चार्ज देना पड़ेगा। विजयराघवगढ़ एसडीएम ने दुकानदारों की लिस्ट और उनका मोबाइल नंबर भी जारी करवा दिया है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए विजयराघवगढ़ एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने क्षेत्र में होम डिलेवरी व्यवस्था लागू की है।
गैस की होम डिलेवरी भी हुई चालू
नगर परिषद कैमोर के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए अब एजेंसी तक नहीं जाना पड़ेगा। बंद पड़ी होम डिलेवरी सप्लाई को चालू करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कैमोर के खलवारा बाजार स्थित एक गैस एजेंसी ने बीते कुछ दिन से होम डिलवेरी सप्लाई सिस्टम बंद कर रखा था। जिसके चलते लोगों को एजेंसी पर जाकर सिलेंडर भरवाना पड़ रहा था। लॉक डाउन होने के बाद भी लोगों को संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को एसडीएम ने गैस एजेंसी संचालक को होम डिलवेरी सप्लाई चालू कराने के निर्देश दिए।

नगर परिषद विजयराघवगढ़
मोबाइल नंबर दुकान का नाम
9893862878 संतोष गुप्ता किराना स्टोर।
8889389118 कृपाशंकर गुप्ता, रामदरबार इंटरप्राइजेज।
9893805111 प्रदीप गुप्ता, प्रदीप किराना।

नगर परिषद बरही
7354676265 जितेंद्र मंगलानी, सद्गुरु किराना।
9893506560 आन्या सुपर मार्केट।
7869358068 रघुनाथ गुप्ता किराना स्टोर।
नगर परिषद कैमोर
9893460066 मनोहर किराना स्टोर।
9893688857 सुरेश बत्रा, गुरुनानक किराना।
9425154268 पारस किराना।
9893215586 आरके किराना।
9893150635 नीतू किराना।
9584428665 अग्रवाल किराना।

Home / Katni / घर से बाहर निकलने की नहीं जरूरत, दुकानदार निर्धारित मूल्य पर मांग के मुताबिक पहुंचाएंगे सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो