scriptमाधवनगर के चार मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवा के नहीं मिले रिकॉर्ड | No records of medicine available in four medical stores in Madhavnagar | Patrika News

माधवनगर के चार मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवा के नहीं मिले रिकॉर्ड

locationकटनीPublished: Jan 28, 2020 02:37:41 pm

ड्रग माफिया पर अंकुश लगाने शुरू हुई मेडिकल स्टोरों की जांच

drug.jpg

ड्रग माफिया पर अंकुश लगाने शुरू हुई मेडिकल स्टोरों की जांच

कटनी. माधवनगर के चार मेडिकल स्टोर उपलब्ध दवा के रिकॉर्ड नहीं मिले। गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा आमजनों को शुद्ध और लाभदायक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ड्रग माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राजस्व विभाग के अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों की जांच की।
जांच के दौरान माधवनगर के नीलू मेडिकल बरगवां कटनी, भभूती मेडिकल माधवनगर, मां शारदा मेडिकल माधवनगर, जीवन ज्योति मेडिकल माधवनगर में दवाओं की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड नहीं मिला। जांच दल ने चारों ही मेडिकल स्टोर संचालकों को रिकार्ड कार्यालय में लाकर दिखाने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड नहीं देने पर नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापामार जांच के दौरान नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल, ड्रग इंस्पेक्टर स्वप्निल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
16 जनवरी को छापामार कार्रवाई को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान चारों ही मेडिकल स्टोर में अलग-अलग स्थानों पर तीन दवाएं संदिग्ध मिलीं। इनकी जांच के लिए सैंपल औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो