script8.50 बजे के बाद नहीं मिलेगा किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश, जूते, मोजे की भी होगी जांच | No student will get admission after 8.50 pm | Patrika News

8.50 बजे के बाद नहीं मिलेगा किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश, जूते, मोजे की भी होगी जांच

locationकटनीPublished: Mar 02, 2020 09:46:52 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों पर भी मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंध, 83 केंद्रों पर होगी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 13028 विद्यार्थियों का इम्तिहान आज

school

ए ग्रेड मे रहने वाली विद्यालय इस वर्ष पहुंची बी ग्रेड मे

कटनी. जिले में सोमवार को बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं का इम्तिहान होगा। दो मार्च से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। विद्यार्थियों को परीखा केंद्र पर समय से आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। 8.50 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं रहेगा। धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी कमरे के भीतर सिर्फ पैन और कंपास लेकर ही जा सकेंगे। मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के साथ केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और कमरे में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। परीक्षा होने तक उनके मोबाइल को भी जब्त किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही है। सोमवार को कक्षा 12वीं का हिंदी विशिष्ठ का पेपर होगा। 83 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर रविवार को केंद्रों पर दिनभर तैयारी चली। रोल नंबर लिखे गए। परीक्षा प्रभारी बीडी बाजपेयी ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में 13028 विद्यार्थी शामिल होंगे।
नकल रोकने जिलेभर में 28 उडऩदस्ता दल गठित
दो मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिलेभर में 28 उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। इसके अलावा एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अफसर केंद्रों की निगरानी करते रहेेंगे। सोमवार को 83 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर 83 केंद्राध्यक्ष, 83 सहायक केंद्राध्यक्ष की भी ड्यूटी लगाई गई हैं। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। 8 बजकर 50 मिनट के बाद आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वह भी तब तक जब वह कोई विशेष परिस्थिति में देरी होने का प्रमाण बताएगा। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही इम्तिहान में बैठने को मिलेगा।

-जिले में दो मार्च से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में सारी तैयारी पूरी हो गई है। नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता दलों का र्गठन भी किया गया है।
बीबी दुबे, जिला शिक्षाधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो