scriptलोकसभा चुनाव ट्रेनिंग में लापरवाही बरतने वाले 13 कर्मचारियों को नोटिस | Notice 13 employees who took negligence in Lok Sabha election traning | Patrika News

लोकसभा चुनाव ट्रेनिंग में लापरवाही बरतने वाले 13 कर्मचारियों को नोटिस

locationकटनीPublished: Apr 20, 2019 01:35:17 pm

ट्रेनिंग में मोबाइल चलाना और बेपरवाही बरतना पड़ा भारी

Notice 13 employees who took negligence in Lok Sabha election traning

लोकसभा चुनाव ट्रेनिंग में लापरवाही बरतने वाले 13 कर्मचारियों को नोटिस

कटनी. लोकसभा चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के बाद ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर पहली बार बड़ी संख्या में गाज गिरी। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। यहां 8 से 13 अप्रैल तक 9 स्थानों पर दो चरण में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया, इनमें कुछ ट्रेनिंग के दौरान मोबाइल में व्यस्त रहे तो कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनिंग से ही अनुपस्थित रहे।
जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया, उनमें राजेन्द्र तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा, राकेश कुशवाहा सचिव जनपद पंचायत रीठी, संतोष कुमार सहायक शिक्षक शासकीय उमा विद्यालय बड़वारा, प्रीति मार्को अध्यापक शासकीय उमावि पिपरौंध, रहमत उन निशा सहायक अध्यापक शासकीय उमावि विजयराघवगढ़, पंचम सिंह धुर्वे अध्यापक शासकीय उमावि बड़वारा, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सहायक ग्रेड-3 शासकीय उमावि बसाड़ी, कुंदन सिंह मरावी गुरुजी शासकीय उमावि बालक सिलौंड़ी, कौशल कुमार असाटी ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, मनोज नायत सहायक ग्रेड-3 वन मंडल कटनी, अशोक कुमार जैन उपयंत्री जलसंसाधन विभाग कटनी, रामदत्त निम्न श्रेणी लिपिक आयुध निर्माणी कटनी, विराट देव सिंह कनिष्ठ प्रबंधक मप्र स्टेट माईनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कटनी शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो