scriptअब रविवार को भी लगेंगी 5वीं-8वीं की कक्षाएं, जानिए वजह | Now 5th-8th classes will also be held on Sunday | Patrika News

अब रविवार को भी लगेंगी 5वीं-8वीं की कक्षाएं, जानिए वजह

locationकटनीPublished: Feb 16, 2020 07:39:53 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-विशेष कक्षाएं लगाकर कराई जाएगी बोर्ड पैटर्न की तैयारी
 

school teacher missing in sheopur at mp

दो दिन की छुट्टी लेकर गया यह शिक्षक, सवा महीने बाद भी नहीं लौटा स्कूल

कटनी. प्रदेश में 10 साल बाद कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा एक बार फिर से बोर्ड पैटर्न पर होने जा रही है। परीक्षा परिणाम बेहतर आए इसको लेकर अब रविवार को भी कक्षाएं लगाई जाएंगी। कक्षा 5वीं, 8वीं की विशेष कक्षाएं संचालित कराने के लिए जिला शिक्षा केंद्र नेे जिलेभर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्कूल रोजाना की तरह अपने समय पर ही संचालित होंगी। डीपीसी ने बताया कि कक्षा 5वीं, 8वीं के विद्यार्थी पहली बार बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा देंगे। परीक्षा परिणाम बेहतर आए, इसके लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की गई थी। इसके बाद अब विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी। ये कक्षाएं परीक्षा शुरू होने तक नियमिति रूप से हर रविवार को संचालित होंगी। विशेष कक्षाएं लगाने से परीक्षा में किस तरह से सवाल आते है। कौन सा छात्र किस विषय में कमजोर है। साथ ही किस विषय का कोर्स अधूरा रह गया है। उसको पूरा कराया जाएगा। बोर्ड पैटर्न के आधार पर विद्यार्थियों की तैयारी कराई जाएगी।

इधर कक्षा 10वीं के 370 विद्यार्थियों की कराई जा रही विशेष तैयारी
मिशन 1000 में शामिल जिले की 9 स्कूलों का प्री बोर्ड परीक्षा में परिणाम लक्ष्य से कम आया था। इन स्कूलों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए रविवार को भी विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही है। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जोबीकला, शासकीय हायर सेकंडीरी स्कूल देवराकला विजयराघवगढ़, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कैलवाराकला कटनी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खितौली बड़वारा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कारीतलाई विजयराघवगढ़, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बसाड़ी बड़वारा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल ढीमरखेड़ा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कन्हवारा स्कूल में दर्ज 370 विद्यार्थियों की विशेष तैयारी कराई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो