script11 दिन पहले जिस माड्यूलर ओटी का कलेक्टर और विधायक ने किया था उद्घाटन, अब उसी का शुभारंभ मंत्री से कराने की तैयारी | Now preparing to launch the same with the minister | Patrika News

11 दिन पहले जिस माड्यूलर ओटी का कलेक्टर और विधायक ने किया था उद्घाटन, अब उसी का शुभारंभ मंत्री से कराने की तैयारी

locationकटनीPublished: Feb 09, 2020 01:54:47 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-80 लाख रुपये खर्च कर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बनाई गई है माड्यूलर ओटी, उद्घाटन की तैयारी में जिला अस्पताल प्रबंधन
 

Collector

27 जनवरी को शुभारंभ करते कलेक्टर।

कटनी. 80 लाख रुपये की लागत से जिला अस्पताल में बनाई गई जिस माड्लूयर ओटी (अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर) का 11 दिन पहले विधायक विजयराघवेंद्र सिंह और कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने औपचारिक तौर पर पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया था। अब अस्पताल प्रबंधन उसी ओटी का उद्घाटन मंत्री से कराने की तैयारी में है। कलेक्टर व विधायक के उद्घाटन के बाद मंत्री से उद्घाटन की तैयारी को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन इस बारे में कलेक्टर से जानकारी लेने की बात कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रामा सेंटर में 80 लाख रुपये की लागत से माड्यूलर बनाया गया। काम पूरा होने के बाद 27 जनवरी को अस्पताल के दौरे पर आए कलेक्टर ने बड़वारा विधायक और सिविल सर्जन की उपस्थित में उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना की थी। अब उसी ओटी का दोबारा उद्घाटन मंत्री से कराया जाएगा।

कलेक्टर ने कार्य पूर्ण होने पर ओटी का शुभारंभ किया है। मंत्री से उद्घाटन के बारे में उन्हीं से बात करिए। इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो