scriptएनक्यूएस की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, देखी टटोली एवार्ड की नब्ज | NQS team inspected the district hospital | Patrika News
कटनी

एनक्यूएस की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, देखी टटोली एवार्ड की नब्ज

NQS team inspected the district hospital

कटनीNov 12, 2024 / 07:55 pm

balmeek pandey

NQS team inspected the district hospital

NQS team inspected the district hospital

एवार्ड के अनुसार चलने चाले काम का वार्डों में लिया जायजा, देखा दस्तावेजों का संधारण

कटनी. सोमवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण पर नेशनल क्वालियटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम पहुंची। दो डॉक्टरों की टीम ने दिनभर अस्पताल के कोना-कोना का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की नब्ज टटोली। दस्तावेजों का संधारण देखा। टीम द्वारा सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2023 में जिला अस्पताल एनक्यूएस में सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। इसे तीन साल तक राज्य सरकारी को निगरानी करनी है, कि प्रमाण पत्र के अनुसार नियमों का पालन किया जा रहा है, कि नहीं।
एनक्यूएस टीम से डॉ. विजेता राजपूत, आरएमओ शरद दुबे कटनी पहुंचे। पूरे अस्पताल को देखा। पंजीयन काउंटर, ओपीडी, सामान्य ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, सोनोग्रॉफी सेंटर, ब्लड बैंक, सर्जिकल ओपीडी, आर्थो ओपीडी, बच्चों की ओपीडी, महिला ओपीडी, प्रसव कक्ष, बच्चा वार्ड, सर्जिकल वार्ड, एनआरसी, ब्लड बैंक, एसएनसीइयू, आइसीइयू, टीकाकरण, किचिन आदि का जायजा लिया और पत्रक में आवश्यक जानकारी भरी। इस दौरान टीम ने चिकित्सकों से उपचार, दस्तावेज संधारण, रेफरल सहित अन्य रिकॉर्ड भी देखे। नर्सिंग स्टॉफ से भी चर्चा की। यह टीम सर्वे रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देगी। बता दें कि एनक्यूएस का सर्टिफिकेट तीन साल के लिए मिला है। भारत सरकार द्वारा स्टेट को यह कहा गया है कि तीन साल तक यह निगरानी की जाए कि एवार्ड के अनुसार काम हो रहे हैं कि नहीं।
30 लोकेशन में बढ़ेगा संपत्ति का मूल्य, कही 20 तो कही 130 प्रतिशत होगी वृद्धि

चकाचक दिखा अस्पताल
नेशनल क्वालियटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम के आने को लेकर सोमवार को अस्पताल का नजारा ही एकदम बदला रहा। हर दिन की अपेक्षा बेहतर ढंग से सफाई कराई गई थी, वार्डों में पोछा भी ठीक से लगा। कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया गया। मरीजों के पलंगों पर साफ चादरें दिखीं। जिस क्षेत्र में निर्माण चल रहे हैं, उन्हें हरी कैनात से ढंग दिया गया था। चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ भी प्रॉपर यूनिफॉर्म में नजर आए।

Hindi News / Katni / एनक्यूएस की टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, देखी टटोली एवार्ड की नब्ज

ट्रेंडिंग वीडियो