कटनी

यहां पांचवी दफा गुजर गई तारीख, नहीं हो पाया ये काम…

पांचवी बार ओडीएफ की तिथि बीती पर अभी भी 267 सुविधाघरों का निर्माण बाकी, बहोरीबंद ब्लाक पूरी तरह से नहीं हो पाया ओडीएफ

कटनीSep 18, 2018 / 12:24 pm

mukesh tiwari

ODF could not become Tehsil

कटनी. दो साल में 5 बार अवधि बढ़ाए जाने के बाद भी बहोरीबंद ब्लाक पूरी तरह से ओडीएफ नहीं हो सका है। जबलपुर संभागायुक्त ने 15 सितंबर को ब्लाक को ओडीएफ करने की तिथि निर्धारित की थी। जिसके बाद जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के साथ 16 विभाग के अफसरों को काम में लगाया था। अभियान के बाद भी ब्लाक को ओडीएफ नहीं कराया जा सका है और तिथि निकलने के बाद भी 2011 के बेस लाइन सर्वे के हिसाब से अभी 267 प्रसाधनों का निर्माण बाकी है। इसके अलावा पंचायतों में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका नाम सर्वे में शामिल नहीं था। पांचवी बार तारीख निर्धारित होने के साथ ही जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जिसमें गांव-गांव अधिकारियों की टीम लोगों को शौचालय का निर्माण कराने और अपनी आदतों में बदलाव लाने प्रयासरत रही लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे हितग्राही हैं, जो निर्माण न कराकर अभी भी खुले में शौच जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कराए नवाचार
बहोरीबंद तहसील में लोगों की विचारधारा में परिवर्तन लाने के लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने नवाचार कराए थे। १६ विभागों को प्रोत्साहन के लिए पांच रेटिंग देने की योजना बनाई थी लेकिन अफसर उसे पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा जनपद सीइओ ने अपने स्तर पर गांधीवादी तरीके से लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहोरीबंद ब्लॉक में 2 अक्टूबर 2014 से 40 हजार 922 प्रसाधनों का निर्माण बेस लाइन सर्वे के आधार पर होना था। जिसमें से 40 हजार 655 प्रसाधनों का निर्माण हो पाया है।
इनका कहना है.
बहोरीबंद ब्लॉक लगभग ओडीएफ हो चुका है। लगभग सभी ग्राम पंचायतों से ओडीएफ प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैंं। पोर्टल में अभी भी निर्माण शेष दिख रहा है। निर्माण पर ही ओडीएफ माना जाएगा। सत्यापन के बाद ब्लॉक स्तरीय ओडीएफ प्रस्ताव पारित कराया जाएगा और उसे जिला पंचायत भेजा जाएगा।
शिवानी जैन, जनपद सीइओ बहोरीबंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.