scriptसीएम की घोषणा पर सात माह में डीपीआर नहीं बनवा सके अफसर | officer not make DPR on CM's announcement | Patrika News

सीएम की घोषणा पर सात माह में डीपीआर नहीं बनवा सके अफसर

locationकटनीPublished: Jun 14, 2018 01:11:21 pm

नागरिकों के लिए शहर में पार्किंग इंतजाम करने सीएम की थी घोषणा, निगम अफसरों की बेहपरवाही से नागरिक परेशान

officer not make DPR on CM's announcement

सीएम की घोषणा पर सात माह में डीपीआर नहीं बनवा सके अफसर

कटनी. शहर में नागरिकों को पार्किंग समस्या कम करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 नवंबर 2017 को कटनी शहर स्थित पुरानी कचहरी में मल्टीपार्किंग निर्माण की घोषणा की थी। 12 जून को सीएम की घोषणा का सात माह पूरा हो गया। सीएम की घोषणा के बाद सात माह के दौरान मल्टीपाॢकंग निर्माण को लेकर स्थिति यह है कि अब तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किए जाने की प्रक्रिया ही चल रही है। यानि डीपीआर बनकर तैयार नहीं हुआ। शहर में मल्टीपार्किंग निर्माण में नगर निगम के अफसरों की बेपरवाही नागरिकों की सुविधाओं पर भारी पड़ रहा है। डेढ़ लाख से ज्यादा वाहनों वाले जिला कटनी मुख्यालय हमेशा से ही पार्किंग समस्या से जूझता रहा है। शहर में जाम लगने से नागरिकों को ज्यादा परेशानी स्टेशन चौक से मिशन चौक के बीच, साधूराम स्कूल के समीप, घंटाघर से चांडक चौक के बीच, गोलबाजार से विश्वकर्मा पार्क के बीच होती है। इन स्थानों पर आए दिन दिन से लेकर रात तक नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रमुख बाजार क्षेत्र में आवागमन के दौरान प्रतिदिन हजारों नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि शाम के समय बाजार क्षेत्र से निकलने में कई बार एक घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है। नागरिकों को उम्मींद थी कि शहर में बाजार क्षेत्र के समीप मल्टीपार्किंग निर्माण के बाद राहत मिलेगी। लेकिन सात में जब डीपीआर ही नहीं बना तो कम टेंडर होगा और कम काम शुरु होगा। यह बड़ा सवाल है। इस बारे में नगर निगम के आयुक्त टीएस कुमरे का कहना है कि शहर में मल्टीपार्किंग का निर्माण पुरानी कचहरी पर होगा। यह निर्माण सीएम की घोषणा में शामिल है। निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण से पहले कचहरी शिफ्टिंग भी जरुरी है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। सीएम की घोषणा में शामिल कार्यों को समय पर पूरा करने प्रयास किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो