scriptअधिकारी ने कोरोना तैयारियों का कुछ यूं लिया जायजा | Patrika News
कटनी

अधिकारी ने कोरोना तैयारियों का कुछ यूं लिया जायजा

4 Photos
4 years ago
1/4

रजिस्टर देखकर ली जानकारी

एसीएस ने कोविड केयर सेंटर सहित कोविड वार्ड का जायजा लेकर उपचार की जानकारी ली। इस दौरान रजिस्टर देखकर स्थानीय अधिकारियों की कार्यशैली का ऑकलन किया। उन्हे बताया गया कि पॉजीटिव केस को लाने और ले जाने के लिये जिला अस्पताल में पृथक मार्ग का उपयोग किया जाता है। संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिये पृथक से 4 एबुलेंस तैनात की गई है।

 

2/4

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से चर्चा

माधवनगर छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में बीस वर्षीय बालिका और रेलवे के एक भर्ती कर्मचारी से चर्चा कर एसीएस ने इलाज के दौरान मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहां 19 से ज्यादा मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

 

3/4

एसपी ने बताया पीपीई किट में पुलिस की तैनाती

कंटेनमेंट जोन कृष्णानी भवन और एमडी लाइन माधवनगर का जायजा लिए जाने के दौरान एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि दोनों जोन में 26 जुलाई से 24 घंटे पीपीई किट में पुलिस बल को तैनात किया गया है।



4/4

संक्रमण टला नहीं है, सतर्कता जरूरी

अपर मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण और तैयारियों की समीक्षा में कहा कि संक्रमण अभी टला नहीं है। सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कोरोना से बचाव की सावधानियां अपनाने और मास्क पहनने की जागरुकता पर संतोष जताया। एसीएस ने सैंपलिग बढ़ाने और रिपोर्ट में गेप नहीं होने की बात कही।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.