कटनी

पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए अधिकारी हुए नियुक्त

कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
 

कटनीFeb 27, 2020 / 10:24 am

dharmendra pandey

Patrika news

कटनी. पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 1 जनवरी की स्थिति में किया जाना है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए है। अपर कलेक्टर को सम्पूर्ण जिले के लिए अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि कटनी अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी कटनी राजस्व बलबीर रमण रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को विकासखंड कटनी अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतें तहसीलदार राजेश पाण्डेय को विकासखण्ड रीठी की समस्त ग्राम पंचायतें, तहसीलदार क्षमा सराफ विकासखण्ड बड़वारा एवं तहसीलदार सच्चिदानंद को विकासखण्ड बड़वारा की तहसील बरही अन्तर्गत समस्त पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभाग विजयराघवगढ़ में एसडीएम प्रिया चन्द्रावत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार महेन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार जितेन्द्र पटेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहोरीबंद अनुविभाग में एसडीएम रोहित सिसोनिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार विजय द्विवेदी व नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार अनुविभाग ढीमरखेड़ा के लिये एसडीएम सपना त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पूर्वी तिवारी व नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.