script

कुपोषण पर विजय : अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को लिया गोद, कुपोषण मुक्त जिला बनाने की ली शपथ

locationकटनीPublished: Mar 06, 2021 05:10:48 pm

Submitted by:

Faiz Faiz Mubarak

कुपोषण दूर करने हेतु दिलाई गई शपथ, कुपोषित बच्चों को लिया गया गोद।

news

कुपोषण पर विजय : अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को लिया गोद, कुपोषण मुक्त जिला बनाने की ली शपथ

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में कुपोषण से पूरी तरह मुक्ति पाने के लिये एसडीएम जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्नेह सारोकार अंतर्गत बाल बालक कार्यक्रम जनपद पंचायत सभा कक्ष कचहरी कंपा़उंड में आयोजित किया गया। आयोजन में शहरी परियोजना के तहत अतिकम 30 किलोग्राम वजन तक के बच्चों को गोद लिया गया।


अधिकारियों ने कुपोषण का शिकार बच्चों को लिया गोद

news

कार्यक्रम एस.डी.एम. बलवीर सिंह रमन की अध्यसक्षता में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुख्यक अतिथ्यम में किया गया। एस.डी.एम. बलवीर रमन ने सुवी बर्मन, नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ने काव्यांंश कचारिया, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तनव ने शिवाय कोल, डॉ वंदना सिंह ने प्रिंस सिंह, श्रीमति मीना बड़कुल ने शिव कोल, नायब तहसीलदार रवीन्द्र पटेल ने नैंसी ठाकुर और खाद्य निरीक्षक रवीन्द्रो पटेल, जितेन्द्रल बर्मन एवं सभी पर्यवेक्षकों ने बच्चों को गोद लिया। सभी को खाघ विभाग द्वारा 5-5 किलो चावल दिया गया। डॉ वंदना सिंह ने माताओं को बच्चों के पोषण अहार एवं स्वास्थ संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, हर 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा। साथ ही, उनके बेहतर स्वास्थ के लिये आयुष विभाग से दवा वितरित की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का गर्मजोशी से स्वागत – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zqm5t

ट्रेंडिंग वीडियो