शिक्षिका की पहल पर महिलाओं ने सीखा खिलौना बनाना
लॉकडाउन में नवाचार.

कटनी. कोरोना संकट काल में नवाचारों ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। ऐसा एक मामला अमाड़ी में सामने आया। यहां की शिक्षिका राधा रैदास ने लॉकडाउन के दौरान गांव की महिलाओं को साथ लेकर नारी शक्ति समाज नाम से समूह का गठन किया। सदस्यों को खिलौने के साथ ही सजावटी समान बनाना सिखाया। देखते ही देखते समूह द्वारा तैयारी सामग्री बाजार में बिकने लगी और इससे महिलाओं का हौसला बढ़ा। वे और ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने लगीं।
स्कूल में प्रदर्शनी पर पहुंचे विधायक, बोले सभी को देंगे सिलाई मशीन
महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री की एक प्रदर्शनी संकुल केंद्र बसाड़ी अंतर्गत प्राथमिक शाला अमाड़ी में लगाया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने सभी को सिलाई मशीन देने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षिका राधा रैदास के प्रयासों की सराहना करते हुए सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में केके डहरिया, विनय दुबे, संध्या तिवारी, केएल पटेल, संकुल प्राचार्य जेएल बुनकर, रमाशंकर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज