script22 अधिकारियों को लापरवाही पड़ी भारी, जानिए क्या हुआ | One day salary of 22 officers cut | Patrika News

22 अधिकारियों को लापरवाही पड़ी भारी, जानिए क्या हुआ

locationकटनीPublished: Feb 04, 2020 11:57:38 am

सीएम हेल्पलाईन के मामलों के निराकरण में लापरवाही

One day salary of 22 officers cut

सीएम हेल्पलाईन के मामलों के निराकरण में लापरवाही

कटनी. सीएम हेल्पलाईन के निराकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर 22 एल-1 स्तर के अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौती कर टीप सर्विस बुक में दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर एसबी सिंह ने दिए हैं। जिन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है उनमें बीआरसीसी कटनी विवेक दुबे, बीआरसीसी ढीमरखेड़ा विजय कुमार चतुर्वेदी, बीआरसीसी विजयराघवगढ़ डीके अहिरवार, बीआरसीसी रीठी विनीत गौतम व बीआरसीसी बहोरीबंद दिलीप कुमार प्रजापति शामिल हैं।
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वालों में शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के भी कर्मचारी शामिल हैं। कलेक्टर के निर्देश पर एसएडीओ कृषि विभाग बहोरीबंद आरके चतुर्वेदी, विजयराघवगढ़ जेएस टेकाम, रीठी पंचम गाठे, ढीमरखेडा जीआर हल्दकार, वन परिक्षेत्राधिकारी बहोरीबंद अभय कुमार पांडेय, बीईओ ढीमरखेडा आरएस बघेल, बहोरीबंद अशोक कुमार, बडवारा केपी धुर्वे, रीठी आरएस ठाकुर, विजयराघवगढ़ आनन कोरी, कटनी मनोरा पुष्पा, बिजली विभाग के जेई सिलौडी एसके गुप्ता, माधवनगर अभिषेक गढेवाल, उमरियापान स्वामी प्रसाद यादव, सहायक यंत्री पीएचई बीपी चक्रवर्ती, एमपी पाठक व पीके पयासी का एक दिन का वेतन काटा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो