कटनी

मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक जेसीबी, 4 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

नायब तहसीलदार बड़वारा ने भुड़सा, बिजौरी गांव में की कार्रवाई
 

कटनीMar 06, 2020 / 11:04 am

dharmendra pandey

थाना में जब्त खड़े ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन।

कटनी. बड़वारा. जिले में खनिज पदार्थों का अवैध उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ होकर खनन माफिया अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हंै। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन का ऐसा ही मामला जिले की बड़वारा तहसील में सामने आया है। जहां पर सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की। अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे वाहनों को जब्त कर थाना में खड़ा कराया। जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र बड़वारा में हो रहे मुरम के अवैध उत्खनन और परिवहन पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई की है। अवैध उत्खनन कर रही एक जेसीबी मशीन व चार ट्रैक्टर.ट्रालियों को जब्त किया है। थाना परिसर में खड़ा कराया है। खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार मोतीराम परते ने बताया कि गुरुवार को ग्राम भुड़सा बिजौरी में मुरम के अवैध उत्खनन और परिवहन होने की सूचना मिली। दबिश देकर मुरुम का अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर.ट्रालियों को जब्त किया है। सभी वाहनों को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है।

Home / Katni / मुरम का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक जेसीबी, 4 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.