एक लाख रुपए के नोट देने पर उसे एक करोड़ रुपए के नोट में बदलने का झांसा दिया। रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश में महिला ने अपना मकान, जेवर बेच कर रुपए जुटाए। ये रकम लेकर ठग एक टब में पानी, नमक एवं कागज का घोल बनाकर महिला से टोटका करवाते रहे। फिर मौका मिलते ही नकदी लेकर चंपत हो गए। आरोपी जवाहर सिंह (50) और राजेन्द्र सिंह (34) ठग के एक अन्य प्रकरण में फिलहाल जेल में हैं।

पुलिस के अनुसार गिरानी ग्राम कुआं निवासी बाई चौधरी (45) ने बहोरीबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजेंद्र और जवाहर सिंह 8 मई, 2022 को उसके खेत के पास पहुंचे थे। कुछ दवा बांट रहे थे। कथित वैद्यों (दोनों आरोपी) से उसने अपने गठिया दर्द की दवा मांगी। आरोपियों ने एक चूर्ण का पैकेट दिया और सौ रुपए मांगे। महिला के पास सिर्फ 50 रुपए थे। इस पर ठगों ने महिला से कहा कि तुम बहुत ज्यादा गरीब लग रही हो। इस पर ठग ने कहा कि तुम एक लाख 20 हजार रुपए की व्यवस्था करो, हम तुम्हारे लिए एक करोड़ रुपए की व्यवस्था करेंगे।
झांसे में आई महिला ने मकान-जेवर बेचकर रुपए जुटाए और कथित वैद्यों को खबर पहुंचाई। दोनों कथित वैद्य कार से राखी तिराहा में तालाब के पास पहुंचे। महिला को कार में बैठाकर कुछ दूर ले गए। रुपए लेने के बाद उसे कार से उतारकर चंपत हो गए। महिला ने फोन किया तो एक टब में नमक और एक गुमा पानी डालकर उसमें कागज भिगोने के लिए कहा। उसे दो घंटे तक छूने से मना किया। फिर उसमें पन्नी बंधवाई। उसे तीन घंटे तक घोलने के लिए कहा।
ठग ने कहा कि अब हम कुछ देर बाद आकर उसका रुपया बना देंगे। महिला घोल बनाती रही, लेकिन ठग नहीं पहुंचे, इसके बाद फोन से संपर्क बंद कर दिया। जब महिला को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई तो पुलिस को घटना की सूचना दी। उपनिरीक्षक एमएम उपाध्याय के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।