10 कनेक्शन मिले बाइपास
जांच कार्रवाई के दौरान 10 कनेक्शन अवैध पाए गए। बिजली चोरी कर रहे थे। रात में बाइपास कर बिजली जला रहे थे, जिनके कनेक्शन काटते हुए बिजली चोरी के प्रकरण बनाए गए हैं। इस दौरान 100 से अधिक कनेक्शनों की जांच की गई। डीई ने कहा कि कई माह से बिजली न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
28 करोड़ रुपये बकाया राशि वसूलने के लिए अभिक्षण अभियंता के नेतृत्व में जांच कार्रवाई की गई है। बिल जमा न करने पर 60 कनेक्शन काटे गए हैं। 10 में बिजली बाइपास पाई गई है। कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार किए गए हैं। यह जांच कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई से बचने समय पर उपभोक्तओं को बिल जमा करना होगा।
सुभाष नागेश्वर, शहर संभाग के डीई।