scriptयुवाओं को रोजगार से जोडऩे लगाया मेला, खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे विशेषज्ञ | open employment fair pole as soon as the collector goes | Patrika News

युवाओं को रोजगार से जोडऩे लगाया मेला, खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे विशेषज्ञ

locationकटनीPublished: Mar 09, 2018 11:46:11 am

Submitted by:

dharmendra pandey

औपचारिकता निभाने तक सीमित रह गया बेरोजगारों को जानकारी देने वाला जिला स्तरीय मेला

Higher Education Department

Higher Education Department

कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज परिसर में दो दिन तक चलने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की गुरुवार से शुरुआत हुई। लाखों रुपये खर्च करने के बाद युवाओं को रोजगार की जानकारी देने वाला यह मेला महज औपचारिकता निभाने तक ही सीमित रहा। कलेक्टर के जाते ही कार्यक्रम की हकीकत सामने आ गई। जब तक वे कार्यक्रम में मौजूद रहे, तब लोग भी मौजूद रहे। उनके जाते ही सभी कुर्सियां खाली हो गई। मुख्य वक्ता के रूप में जो विशेषज्ञ शहर के बाहर से आए थे, वे खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे।
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य है कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाए। इसी के मद्देनजर गुरुवार को शासकीय तिलक कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, लेकिन आयोजन में अधिकांश छात्र पहुंचे ही नहीं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लापरवाही बरती गई। जॉब प्लेसमेंट के लिए बुलाई गई अधिकांश कंपनियंा भी नहीं आई। मेले में सरकारी विभागों के जो स्टॉल लगाए हैं, उनमें मौजूद कर्मचारी अधिकारी सरकारी योजनाओं का ही बखान करने में ही व्यस्त दिखे।

इन विभागों के लगे स्टॉल
जिला स्तरीय रोजगार मेले में भारत निर्माण कोचिंग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, एनसीसी, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण, साईनाथ नर्सिंग कालेज, जन अभियान परिषद, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, मानव जीवन विकास समिति, बारडोली कालेज, पीएमकेके आईसेक्ट, इंटरनेशनल मार्केंटिंग विभाग के स्टॉल लगाए गए है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य साधाना, भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष गीता गुप्ता, जनभागीदारी अध्यक्ष सुभद्रा सोनी, गौरीशंकर पटेल, अनुरूद्ध सोनी, आंजनेय तिवारी, विनीत सोनी, सत्यनारायण गर्ग, केके सरावगी, हरीनारायण गट्टानी, डॉ. सुनील बाजपेयी, डॉ. व्हीके द्विवेदी, एबी भारद्वाज, डॉ. रुकमणी प्रताप सिंह, डॉ. हेमलता गर्ग, डॉ. अनिल दलेला, पद्मजा शुक्ला, डॉ. माधुरी गर्ग सहित तिलक कॉलेज का समस्त स्टॉफ व दोनों कॉलेजों के छात्रप्रतिनिधि मौजूद रहे।
………………………………………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो