कटनीPublished: Oct 22, 2023 08:39:20 pm
balmeek pandey
बोगस फर्मों की सूचना पर स्टेट जीएसटी की टीम ने तीन फर्मों में की जांच, दो मिली सही, अग्नि कोल एंड कैरियर निकली बोगस, एक साल में 8 करोड़ रुपए का लेनदेन
जीएसटी ने संचालक को किया तलब, मंगाए कंपनी संचालन संबंधी दस्तावेज
कटनी. फर्जी पता व फर्जी किरायानामे के आधार पर एक बोगस कोल कंपनी संचालित होने का बड़ा मामला सामने आया है। स्टेट जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को जांच की तो पाया कि संचालक ने कटनी में जहां से कंपनी का संचालन होना बताया है वहां पर कंपनी है ही नहीं। फर्जी पता पंजीकृत कराया गया है। अब जीएसटी ने कंपनी संचालक को कंपनी संचालन संबंधी दस्तावेजों के साथ तलब किया है तो वहीं कंपनी ने अनूपपुर सहित अन्य स्थानों से कोयला लेना-देना बता रहे हैं, वहां पर भी टीम ने दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी की टीम को कंट्रोल से सूचना मिली कि प्रदेशभर में 400 से अधिक फर्में बोगस चल रही हैं। इन बोगस फर्मों की सूचना में कटनी की भी तीन फर्मों को शामिल होना बताया गया था, जिसकी जांच कराई जा रही है। टीम ने अग्नि कोल एंड कैरियर कंपनी की बताए पता अनुसार जांच करने पहुंची तो पता चला कि यह बोगस कंपनी है।