scriptहजारों युवाओं को मिली सकारात्मकता प्रेरणा, 387 को मिला प्लेसमेंट | Organizing a career fair at Tilak College katni | Patrika News

हजारों युवाओं को मिली सकारात्मकता प्रेरणा, 387 को मिला प्लेसमेंट

locationकटनीPublished: Feb 06, 2019 11:32:28 am

Submitted by:

balmeek pandey

36 स्टॉलों में 2283 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन, जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला का हुआ समापन

Organizing a career fair at Tilak College katni

Organizing a career fair at Tilak College katni

कटनी. उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत मंगलवार को को शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के प्रांगण में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का समापन किया गया। मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके खरे तथा अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी मनीष गेई, प्रकाश वी शेट्टी, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, विजय भार खेल अधिकारी, आशीष कुमार शर्मा सहित विभिन्न प्लेसमेंट कम्पनियों के प्रभारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मेले में डॉ. सुनीता मसराम प्राचार्य गल्र्स कॉलेज, डॉ. हेमलता गर्ग, डॉ. वंदना मिश्रा, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. ज्योत्सना आठ्या, प्रो. पद्मजा शुक्ला, अमित कनकने, अंजनेय तिवारी, विनीत सोनी की उपस्थिति विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ.विनय बाजपेयी ने कहा-विद्यार्थी कुछ नया करने की सोचे, जब मेहनत अच्छी होगी तो जॉब अच्छा मिलेगा। कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वीके द्विवेदी ने बताया कि दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले में कटनी जिले के अंतर्गत विभिन्न शासकीय/अशासकीय विभागों, निजी संस्थानों एवं प्लेसमेंट कंपनियों के स्टालों की संख्या 36 रही जिसमें लगभग 2283 विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए पंजीयन कराया है तथा विभिन्न उद्योगों/व्यवसायों में कौशल अभिवद्र्धन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करायी गई। दो दिवसीय कॅरियर मेले का प्रतिवेदन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुनील बाजपेयी द्वारा प्रदान किया गया।

युवाओं को किया प्रेरित
अतिथि मनीष गेई समाजसेवी उद्योगपति ने कहा कि- कभी भी नकारात्मक सोच न रखें, अपने सोच को सुधारे और सकारात्मकता को अपने जीवन में लायें, अपने भाव और स्वभाव से ही जीवन का भाग्य बदलता है। प्रकाश वी शेट्टी ने कहा-पैसे के पीछे भागोगे तो कुछ नहीं बन पाओगे, पहले अपने आपको तराशो फिर अपेक्षा करो। जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी ने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगारों को स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगारों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। विद्यार्थी रोजगार कार्यालय से समय-समय पर सम्पर्क करते रहें तथा उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला अंतिम अवसर नहीं है, सोच विचार कर ही किसी कम्पनी में जाएं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एसके खरे ने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिये लक्ष्य बनाकर अपने कॅरियर के बारे में आगे बढऩे के लिये विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने प्रेरक उद्बोधन में शासन द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ.सुनील बाजपेयी ने विद्यार्थियों से कहा कि आपको किसी फील्ड में जाना है, यह आपको ही तय करना पड़ेगा, आप अपनी रूचि के अनुसार कॅरियर को निखारें।

रोजगार देने पहुंची कंपनियां
कॅरियर में जामेटो कटनी में 9, आईआईएफएल गोल्ड लोन- 13, जीवन बीमा निगम-62, रेनबो सुरक्षा एजेंसी-32, महाकौशल रिफेक्ट्रीज ऑफ कटनी-46, शिव शक्ती बायोटेक लिमिटेड-11, स्काईलाईन सोलर एनर्जी-10, हर्ष मोटर्स-83, बालाजी एजेंसी-8, होटल अरिंदम-35, रिलायंस इंश्योरेंस कम्पनी कटनी-78 कुल 387 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो