scriptmpkamahamukabla: जन एजेंडे में उठी आवाज-बड़वारा में खुले सिविल न्यायालय, युवाओं को मिले बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार | Organizing Meetings in Barwara Assembly | Patrika News

mpkamahamukabla: जन एजेंडे में उठी आवाज-बड़वारा में खुले सिविल न्यायालय, युवाओं को मिले बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार

locationकटनीPublished: Sep 19, 2018 11:59:19 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी चौक में जन एजेंडा 2018-2023 के तहत बैठक का आयोजन

Organizing Meetings in Barwara Assembly 01

Organizing Meetings in Barwara Assembly 01

कटनी. पत्रिका जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर बड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़वारा मुख्यालय के गढ़ी चौक में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, एडवोकेट, पत्रिका चेंजमेकर, व्यापारी, सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी सहित युवा व बुद्धिजीवियों ने बेबाकी से विकास के मुद्दों पर अपनी बात रखी। क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में एकस्वर से बड़वारा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सहित बेरोजगारी और उच्च शिक्षा का मुद्दा छाया रहा। स्वास्थ्य व्यवस्था और नगर में सड़क नाली, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण सहित बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर की। बैठक में एकस्वर से बड़वारा में कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल खोलने, सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान का निर्माण, आईटीआई सेंटर, भदौरा में महानदी पर पुल, उद्योग, बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था सहित ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों के सुधार की मांग रखी। बैठक में महिला सुरक्षा अपराध पर नियंत्रण सहित बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा। लोगों ने कहा कि बड़वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहां पर ऐसे उद्योग धंधे स्थापित हो ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।

उपेक्षित है क्षेत्र
पत्रिका चेंजेमकर महाअभियान की इस बैठक में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। इस दौरान बसंत सिंह ने कहा कि बड़वारा विधानभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, इसके नाम पर सरकार कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अबतक अमल नहीं हुआ। बड़वारा में 2012 से सिंचाई उद्वहन योजना की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अबतक काम शुरू नहीं हुआ। बड़वारा में आइटीआइ सेंटर की कई दिनों से मांग की जा रही है, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई। तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले लोग राशि के लिए परेशान हैं। रामदास गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें बदहाल है। नगर में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी और ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा।

ये मुद्दे रखे सामने
– आइटीआइ केंद्र व खुले कन्या हॉयर सेकंडरी हाइस्कूल।
– विधानसभा के मिडिल व हाइस्कूलों का हो उन्नयन।
– बड़वारा में खोला जाए सिविल न्यायालय।
– नगर में सड़क सहित व्यस्थित हो नाली निर्माण।
– भदौरा नदी में शीघ्र बनाया जाए पुल।
– शीघ्र शुरू हो सिंचाई उद्वहन योजना।
– बेरोजगारी दूर करने क्षेत्र में स्थापित हों उद्योग।
– बिजली की समस्या से मिले निजात।
– बड़वारा में बने सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान।
– महिला चिकित्सक सहित बेहत हो स्वास्थ्य सुविधा।

महिलाएं सुरक्षित न बच्चियां
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मुद्दा छाया रहा। इस दौरा शकुंतला बाई, राकेश सिंह राजपूत, मलखान सिंह ने कहा कि महिलाएं व बालिकाएं घर ने निकलने के बाद महफूज नहीं हैं। आए दिन बलात्कार सहित अन्य घटना हो रही हैं। महिला सुरक्षा को लेकर भी फोकस होना चाहिए। एनसी नायक, विकास कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें खराब है। मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए बेहतर सड़कें बनें ताकि विकास संभव हो सके। धु्रव प्रताप सिंह बघेल, निरपत यादव, रमेश यादव ने कहा कि क्षेत्र की समस्या बिजली की कटौती, खराब सर्विस से परेशान है उस पर फोकस किया जाए। कृषि को उन्नत बनाने के लिए फोकस हो। मुद्दे की राजनीति हो। जो भी जनप्रतिनिधि आए उसका ध्येय विकास हो।


इनकी रही उपस्थति
बैठक में पत्रिका चेंजमेकर बसंत सिंह, राकेश सिंह राजपूत, मलखान सिंह, एनसी नायक, विकास कुमार दुबे, धु्रव प्रताप सिंह बघेल, निरपत यादव, रमेश यादव, मनीष सिंह, केदार सिंह, रामलाल गुप्ता, मो जाकिर, धीरेंद्र सिंह रघुवंशी, लखन सिंह, डब्बू शर्मा, भारत सिंह मार्को, घीसल प्रसाद, अमरनाथ, संतोष कुमार, शकुंतला बाई, गौरी बाई, श्यामलाल कचेर, गणेश केवट, लौंग बाई, सुशीला बाई, सुखचैन, नंदीलाल, होरीलाल, इंद्रकुमार, रामजी, मिथिलेश द्विवेदी, हीरालाल दुबे, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो