scriptचिंटियां कलईयां वे सांग चालू होते ही अपने आप थिरके कदम, आप भी देखें | Organizing Sahu Community Cultural Program | Patrika News

चिंटियां कलईयां वे सांग चालू होते ही अपने आप थिरके कदम, आप भी देखें

locationकटनीPublished: Nov 12, 2017 10:01:49 pm

Submitted by:

balmeek pandey

साहू समाज का मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह, दीवापली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Organizing Sahu Community Cultural Program

Organizing Sahu Community Cultural Program

कटनी. चिंटियां कलईयां वे…, दिवानी मस्तानी, काला चश्मा, प्रेम रतन धन पायो, कान्हा रे, जो है अलबेला सहित एक से बढ़कर एक सांग, साउंड की थीम पर थिरकते नन्हे कदम, गानों की सुमधुर प्रस्तुति, अंताक्षरी में फाइट, गरबा में झूमतीं महिलाएं। यह नजारा था रविवार को दीपावली मिलन, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह व वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का। नगर कटनी साहू समाज द्वारा गाटरघाट स्थित धर्मशाला में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर शशांक श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्ष शशि साहू ने की। इस मौके पर अजीत साहू, धन्नालाल साहू, रामफल साहू, रस्सू साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, राजकुमार साहू, बसंत साहू, प्रदीप साहू, गुड्डू साहू, भोलाराम साहू, नर्मदा प्रसाद, मौसम साहू, शशि साहू, सुधा साहू, तरुण साहू, अनिल साहू, सारिका साहू, गीतमाला साहू आदि की उपस्थिति रही।

इन कॉम्पटीशन में दिखाया टैलेंट
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना अमुल्या साहू, स्वागत गीत अनुष्का साहू, जान्हवी साहू, गीत नातू साहू ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य साक्षी साहू, शिवालिका साहू, प्रियंका साहू, गौरी साहू, सान्वी साहू, सौम्या साहू, प्रिया साहू, गीतिका साहू, शिवि साहू, तनुश्री साहू, सिद्धी साहू, आंचल साहू, ईश, निशा, माही, आरूषी, अंशिका साहू ने प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अंताक्षरी में शानू साहू, रितु साहू, सविता साहू, रचना साहू, राशि साहू, सुधा साहू ने भाग लिया। हस्तकला में सत्या साहू, स्तुति साहू, पूनम साहू, पूजा साहू, सान्या साहू, गरबा में रजनी साहू, रूबी साहू, नीतू साहू, विजेता साहू, प्रमिला साहू, अचर्ना साहू ने भाग लिया।

मेधावियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान एजुकेश के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान भी किया गया। इस दौरान कक्षा १२वीं में ८८ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि साहू, १०वीं में बेहतर नंबर लाने वाली देविका साहू, निखिल साहू व ८वीं में लक्ष्य साहू के बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो