script‘पहिंरो बाराती’ नाट्स मंच से विद्यार्थियों ने बयां की सामाजिक दशा, खास था आयोजन | Organizing sindhi dramatical function | Patrika News

‘पहिंरो बाराती’ नाट्स मंच से विद्यार्थियों ने बयां की सामाजिक दशा, खास था आयोजन

locationकटनीPublished: Jan 09, 2019 12:14:13 pm

Submitted by:

balmeek pandey

संप्रेषणा नाट्य मंच के द्वारा सिन्धी नाट्य समारोह का आयोजन

Organizing sindhi dramatical function

Organizing sindhi dramatical function

कटनी. विविध वेशभूषा में कलाकारों ने जब मंच पर प्रस्तुति तो कुछ समय के लिए पूरे सदन में ऐसा लगा मानों नाटक जीवंत हो उठा है। उपस्थित जनों ने जमकर आयोजन का लुत्फ उठाया। माधव नगर में संप्रेषणा नाट्य मंच के जोधाराम जयसिंघानी द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुति अनुदान योजना सीएफजीएस के अंतर्गत सिन्धी नाट्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माधवनगर के दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। दर्शकों ने सिन्धी नाटक ‘पहिंरो बारातीÓ का भरपूर आनन्द लिया। इस नाटक के लेखक अशोक मनवानी है। इस नाटक के द्वारा सिन्धी समाज में फैल रही सामाजिक बुराइयों पर जोरदार प्रहार किया गया है। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इस नाटक में गुनगुन पोपतानी, दिशा चावला, स्वीटी सचदेव, शुभम नागवानी, निखिल दोल्तानी, ईशान दोल्तानी, संजना हर्चंदानी, दीपक जयसिंघानी, साहिल नन्वानी, नैना सोम्यानी, अनोखी बजाज, साहिल पोपतानी, रवि प्रकाश, रोनक, नैना मधावनी, सौरभ यादव, विशाल, स्नेहा बजाज, स्नेहा चांदवानी, चाहत चांदवानी, मुस्कान बजाज, भावेश रूपचंदानी, महक मेघलानी, स्नेहा धिरानी, ओम जगवानी, वंश पोपतानी, रोशनी, रितिका, टीना, माधुरी, तान्या, क्रिश, तिशा और धैर्य उपाध्या ने अभिनय से सभी दर्शकों को मुग्ध किया।

यह प्रस्तुति भी रही खास
इसी कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति जोधाराम जयसिंघानी के ही निर्देशन में नाटक ‘अगर यही रफ्तार रही तो’ का भी सफल मंचन किया गया। जिसमें समाज में फैल रहे भ्रष्टाचार और धोकाधड़ी को उजागर किया गया है। इस नाटक में अनुज मिश्रा, आदित्य गोस्वामी, सतीश अहिरवार, नेहा केवट, शिवानी अहिरवार, ज्योति सिंह, शुभम रजक, प्रहलाद रजक, अनिल बर्मन, दीपक, सुमित और शिव कुमार रजक ने अभिनय किया। दर्शकों द्वारा इन्हें बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में संस्था के सादात भारती, योगेश तिवारी, रोजलीन शाह, रामाधार रजक के साथ अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, झम्मटमल ठारवानी, वरिष्ट समाजसेवी, लक्ष्मणदास, पीके चावला, महेश होतवानी, राजकुमार असरानी, गोवर्धन कुकरेजा के साथ दर्शकों की भारी उपस्थिति रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो