कटनी

यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन ने किया ये काम…पढि़ए खबर

खेल-खेल में बताया मतदान का महत्व, दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का स्लीमनाबाद में आयोजन

कटनीApr 18, 2019 / 12:45 pm

mukesh tiwari

Organizing sports competitions

कटनी. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आओ खेलें वोट के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बहोरीबंद विकासखंड के स्लीमनाबाद में दो दिवसीय खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जिसमें खेल-खेल में लोगों को मतदान का महत्व बताया गया। खेल मैदान में मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उसके बाद विभिन्न स्पर्धाएं हुईं। 5 हजार मीटर पुरूष दौड़ में प्रथम स्थान शक्ति सिंह स्लीमनाबाद, द्वितीय संतकुमार बुधनवारा व तृतीय अजय यादव स्लीमनाबाद रहे। वॉलीबाल मैच स्लीमनाबाद व बहोरीबंद थाना के बीच खेला गया, जिसमें बहोरीबंद विजेता बनी। दूसरा मैच मटवारा व लखनवारा के बीच खेला गया, जिसमें मटवारा जीती। तीसरा मुकाबला में बहोरीबंद को छपरा ने हराया। वहीं पड़वार ने स्लीमनाबाद तो बंधी स्टेशन को बाकल की टीम ने हराया।
डीहुटा, राजस्व टीम रही विजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मुकाबला डीहुटा व स्लीमनाबाद के बीच हुआ। जिसमें डिहुटा ने जीत दर्ज की तो राजस्व टीम व सलैया फाटक के बीच हुए मैच में राजस्व टीम विजेता बनी। 200मीटर महिला वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पटवारी शिवानी सिंह ने प्राप्त किया। आयोजन के नोडल अधिकारी एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को भी खेल प्रतियोगिता होंगी और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी पीके सारस्वत, नायब तहसीलदार शैवाल सिंह, जनपद सीइओ शिवानी जैन, डॉ. अजीत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र जैन, नीरज जैन, चेतना झा सहित अन्य जन मौजूद थे।

बड़वारा में आयोजित हुई आओ खेलें वोट के लिए प्रतियोगिता
जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में मतदान के प्रति जागरुकता के लिए आओ खेलें वोट के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वॉलीबाल, दौड़, कुश्ती, लॉंग जम्प, शॉटपुट खेलों का आयोजन किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन जनपद की पंचायतों से आए प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ के साथ खेलों का शुभारंभ किया गया। साथ ही जनपद पंचायत सीइओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं रामअवध, सुनील सिंह, रोहित सिंह को मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाया। प्रतिभागियों के परिचय के साथ वॉलीबाल की 4 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बड़वारा व परसेल जीआरएस, जनपद व धनवारा, सचिव जनपद और बरही नगर पंचायत टीमों के बीच स्पर्धा हुई। मुकाबलों में परसेल, धनवारा, रोहनिया, बरही की टीम जीती। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी अनिल झामनानी, प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया, बरही सीएमओ, खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Hindi News / Katni / यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन ने किया ये काम…पढि़ए खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.