scriptइस छोटे से शहर में मलेशिया से लेकर मुंबई की पहुंची ब्यूटी एक्सपर्ट, सजी दुल्हन को देखकर निहारते रह गए लोग | Organizing talent of beautician in katni | Patrika News

इस छोटे से शहर में मलेशिया से लेकर मुंबई की पहुंची ब्यूटी एक्सपर्ट, सजी दुल्हन को देखकर निहारते रह गए लोग

locationकटनीPublished: Dec 16, 2017 09:44:30 pm

Submitted by:

balmeek pandey

देश-विदेश से आईं ब्यूटीशियन को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने दिए टिप्स, टैलेंट ऑफ ब्यूटीशियन में दिखा ब्राइडल मेकअप का क्रेज

Talent of Beautician

Talent of Beautician

कटनी. हर लड़की अपनी शादी सहित हमेशा सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए सही मेकअप बहुत जरूरी है। सही मेकअप से दुल्हन का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही वो पूरी शादी के दौरान खिली-खिली नजर आती है। यह तभी संभव है जब उसका सही मेकअप हो। इसके लिए शुक्रवार को माधवनगर स्थित होटल डबरी में आयोजित टैलेंट ऑफ ब्यूटीशियन व ब्राइडल मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें मुंबई से इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट अर्चना ठक्कर ने ब्राइडल मेकअप के साथ ब्यूटी टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने क्लींजिंग, कंसीलर, फाउंडेशन, सहित ड्रेसअप के लिए टिप्स दिए। इस वर्कशाप में अन्य ब्यूटीशियन द्वारा ब्यूटी के टिप्स दिए गए। वेडिंग में दुल्हन को किस तरह से मेकअप करें इसके लिए प्रैक्टिकल कर बताया। इस मौके पर सपना रावानी ने हेयर स्टाइल, आधुनिक मेकअप आदि की जानकारी दी। इस वर्कशॉप में सतना, मैहर, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, बुढार, धनपुरी, अनूपपुर, दमोह, पन्ना सहित अन्य जिलों से ब्यूटी पार्लर मेम्बर शामिल हुए। इस मौके पर बंटी आयुदानी, सपना रावानी, कीर्ति पोपटानी, दिनेश रामानी, रामबाबू, श्वेता अग्रवाल की उपस्थिति रही। इस मौके पर टे्रडिशनल ब्राइट का लुक दिखाया। इस वर्कशॉप में मलेशिया, मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों से ब्यूटी टिप्स के लिए महिलाएं व युवतियां पहुंची।

ब्राइडल मेकअप की बताई बारीकियां
ब्राइडल मेकअप में मुंबई से इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अर्चना ठक्कर ने खास टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने क्लीजिंग मिल्क, क्रीम, मेकअप फाउंडेशन, पाउडर, सेटिंग, आईलाइनर, तरल रूज, आई शैडो, आईब्रो पेंसिल, नल पॉलिश, नेल फाइलर, नेल पुशर, ऑरेंज स्टिक, हैंड, बॉडी लोशन, हेयर पिंस, एस्ट्रिजेंट, हेयर स्प्रे, गजरा, काजल, शादी का जोड़ा, परफ्यूम, लिपग्लॉस, बिंदी लगाने व सजन-संवरने के टिप्स दिए गए।

दिए ये टिप्स
– लहंगे के रंग को ध्यान में रखते हुए आंखों पर आईशैडो लगाएं।
– आंखों के ऊपरी हिस्से पर लहंगे से मैचिंग शेड लगाएं।
– अपनी आइब्रो को हाईलाइट करें।
– आंखों के मेकअप के लिए वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा लगाएं।
– मस्कारा लगाने से पहले पलकों पर पाउडर लगाएं।
– आखों को स्मोकी लुक देने के लिए दो-तीन रंगों के आई लाइनर का इस्तेमाल करें।
– लहंगे से मेल खाती ब्राइडल बिंदी लगाएं।
– होठों को ग्लॉसी लुक दें।
– अच्छे से लिप लाइनर लगाने के बाद लहंगे के कलर की लिपस्टिक लगाएं।
– होठों पर गोल्डन या सिल्वर कलर का हल्का टच भी दे सकती हैं।

इनका कहना है
खूबसूरती के लिए मेअप जरुरी है। इस दौरान सही ब्यूटी एक्सपर्ट से मेकअप कराना चाहिए। ब्राइडल मेकअप में स्किन के अनुसार मेकअप होता है।
सपना रावानी, संचालिका, ब्यूटी एक्सपर्ट।

शादी, पार्टी, मार्केटिंग सहित अन्य इंवेट में शामिल होने पर पहले वीमेन्स और गल्र्स मेकअप कराती हैं। इसके लिए जरुरी है कि वे मेकअप किट अपनी स्किन के अनुसार तैयार कराएं।
कीर्ति पोपटानी, ब्यूटी आर्टिस्ट।

हर इवेंट में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं और लड़कियां मेकअप करती हैं। उन्हें अपने ही शहर में बढिय़ा मेकअप की सुविधा मिल सके। इस दृष्टि से ये वर्कशॉप बहुत ही कारगर सिद्ध होगी।
संध्या जैन, ब्यूटी आर्टिस्ट।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो