कटनीPublished: Mar 18, 2023 10:41:51 pm
balmeek pandey
बरही में की गई कार्रवाई, पूर्व में भी ओवरलोडिंग में कई बार पकड़े जा चुके हैं वाहन, चार हाइवा बरही थाने में कराए खड़ा
जिलेभर में ओवरलोडिंग का खेल, खनिज, परिवहन व पुलिस नहीं कर रही प्रभावी कार्रवाई
कटनी. जिलेभर में खनिज संपदा रेत, गिट्टी आदि का न सिर्फ मनमाना दोहन हो रहा है बल्कि परिवहन में भी नियम-कायदे ताक पर रखे जा रहे हैं। इस कारोबार में सफेदपोश भी संलिप्त हैं और पैठ के चलते नियमों को धता बता रहे हैं। इसका खुलासा एक बार शुक्रवार को हुआ। बरही थाना क्षेत्र में चल रहे गिट्टी के मनमाने कारोबार पर न्यायाधीश ने शिकंजा कसा है। जो कार्रवाई परिवहन विभाग, खनिज, पुलिस व राजस्व को करनी चाहिए थी वह कार्रवाई न्यायाधीश को करनी पड़ी। इस कार्रवाई के बाद से एक फिर हड़कंप मचा है क्योंकि गिट्टी लोड जो चार हाइवा जब्त हुए हैं उनमें से तीन हाइवा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल के बेटे संदीप पायल व मंदीप पायल के हैं। वाहनों को जब्त कर थाना में खड़ा कराया गया है व वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार न्यायाधीश ने खितौली की ओर से बरही की तरफ आ रहे चार हाइवा वाहनों को करौंदी कलां के जंगल में रुकवाया। जांच कराई तो वाहनों में ओवरलोड गिट्टी मिली। न्यायाधीश ने गिट्टी से भरे ओवरलोड हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच 1811, एमपी 21 एच 2412, एमपी 21 एच 2212 व सीजी 04 एनजेड 1857 को जब्त कराया है। इसमें से पहले तीन हाइवा संदीप पायल, मंदीप पायल व एक हाइवा श्री गुप्ता के हैं। वाहनों को जब्त कराकर अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।