scriptजिलेवासियों को पहुंचा रहे प्राणवायु, कई को दे रहे नि:शुल्क ऑक्सीजन | Oxygen supply in katni | Patrika News

जिलेवासियों को पहुंचा रहे प्राणवायु, कई को दे रहे नि:शुल्क ऑक्सीजन

locationकटनीPublished: May 03, 2021 09:05:41 pm

Submitted by:

balmeek pandey

कारोबारी की पहल से शहर में कम हो रही समस्या, प्रतिदिन 900 सिलेंडर हो रहे सप्लाई

जिलेवासियों को पहुंचा रहे प्राणवायु, कई को दे रहे नि:शुल्क ऑक्सीजन

जिलेवासियों को पहुंचा रहे प्राणवायु, कई को दे रहे नि:शुल्क ऑक्सीजन

कटनी. शहर का बजाज ऑक्सीजन प्लांट कोरोना के इस महाआपदा काल में जिले के लिए अमृत तुल्य साबित हो रहा है। जब अन्य जिलों में उन्नत मेडिकल सुविधाएं होते हुए भी ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तब यह आधुनिक तरल ऑक्सीजन प्लांट कटनी ही नहीं वरन आसपास के क्षेत्र के लिए भी वरदान बना हुआ है। पवन बजाज 40 साल से शहरवासियों को प्राणवायु देने का काम कर रहे हैं, वहीं संकट के इस दौर में कोरोना कर्मवीर की विशेष भूमिका में है। बता दें कि प्रशासनिक निगरानी में यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। प्रतिदिन 900 ऑक्सीजन के छोटे-बड़े सिलेंडर सप्लाई हो रहे हैं। यह चमडिय़ा ने बताया कि कोराना कर्मवीर द्वारा प्रतिदिन कई सिलेंडर जरुरतमंदों को नि:शुल्क मुहैया करा रहे हैं। सारंग बजाज के अनुसान कोरोना संकट काल की विषम चुनौतियां, प्लांट में लगने वाली आवश्यक सामग्रियों की कमी, समस्त टीम पर कोरोना के घातक संक्रमण का खतरा आदि का साहसिक सामना करते हुए दिन-रात अथक परिश्रम करके ऑक्सीजन की उपलब्धता सुचारू रखी जा रही है।
इस आपदा काल के समय में भी सैकड़ों पीडि़तों को 10 हजार रुपयें सिलेंडर की बिना सिक्युरिटी राशि लिए सिलेंडर उपलब्ध कराकर अनगिनत नागरिकों की प्राण रक्षा की गई है। अत्याधुनिक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट जिले के लिए कोरोना महामारी में प्राणदायक संजीवनी बना हुआ है। लिक्विड ऑक्सीजन टेक्नोलॉजी में गैस को शून्य से 183 डिग्री सेल्सियस नीचे ले जाकर उसे तरल किया जाता है। इस माप में छू जाने मात्र से कोई भी वस्तु बरफ हो जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो