scriptकटनी में भी हो सकता है पाकिस्तान की टिड्डी गैंग का हमला, जानिए कब | Pakistan's grasshopper gang may be attacked in Katni also | Patrika News

कटनी में भी हो सकता है पाकिस्तान की टिड्डी गैंग का हमला, जानिए कब

locationकटनीPublished: May 25, 2020 10:09:11 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-पन्ना से सतना जिलेे की ओर रवाना हुई ट्डिडी गैंग, इधर लौटकर आने की आशंका को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को दी खेतों की निगरानी व भगाने का इंतजाम करने की सलाह

grasshopper gang

टिट्डी दल।

कटनी. पाकिस्तान से चले राजस्थान और फिर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए टिड्डी गैंग के कटनी आने की संभावना को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के वैज्ञानिकों ने किसानों को हर समय सचेत रहने की सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिको के मुताबिक सोमवार को टिड्डी दल पन्ना होते हुए सतना से की ओर रवाना हुआ। वहां से भगाए जाने के बाद टिड्डी दल कटनी भी आ सकता है। बड़ी मात्रा में लगी सब्जी व मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। दल में इनकी संख्या बहुत अधिक होती है। यह 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। आगमन की आशंका को लेकर वैज्ञिनकों ने किसानों को दो तीन दिन तक लगातार खेतों की निगरानी करने और इनको भगाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी है।
टिड्डी दल को भगाने यह करें किसान
फसलों में हमले की आशंका को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपी बेन ने बताया कि टिड्डियों को भगाने के लिए किसानों को पटाखें, थाली, ढोलक, डीजे, खाली टिन के डिब्बे सहित अन्य तेज ध्वनि करने वाली सामग्री की व्यवस्था करके रख लें। इसके अलावा कुछ रासायानिक दवाइयों की भी व्यवस्था कर ले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो