scriptसरपंच सचिव के तानाशाह रवैये से परेशान उपसरपंच सहित पंच देंगे त्यागपत्र, चुनाव का करेंगे बहिष्कार | Panchas declares boycott of elections | Patrika News

सरपंच सचिव के तानाशाह रवैये से परेशान उपसरपंच सहित पंच देंगे त्यागपत्र, चुनाव का करेंगे बहिष्कार

locationकटनीPublished: Apr 18, 2019 12:40:42 pm

Submitted by:

balmeek pandey

ढीमरखेड़ा पहुंचकर पंचों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Panchas declares boycott of elections

Panchas declares boycott of elections

कटनी/उमरियापान. सचिव-सरपंच के तानाशाह रवैये से परेशान उपसरपंच सहित पंचों द्वारा त्याग पत्र देने और लोकसभा चुनाव में बहिष्कार किये जाने की चेतावनी देने का मामला सामने आया है। मामला ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरहटा का है। मंगलवार को उपसरपंच सहित 6 पंचों ने ढीमरखेड़ा एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। पंचों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरपंच-सचिव द्वारा लगातार मनमानी और तानाशाह रवैया अपनाया जाता हैं तो आने वाले सोमवार को ढीमरखेड़ा मुख्यालय में उपसरपंच सहित 6 पंच अपने पद से त्यागपत्र देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी। पंचों द्वारा एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत बरहटा के सरपंच सुषमा बागरी और सचिव लखन शुक्ला द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है। निर्माण कार्यों में पंचों की कोई सहमति नहीं ली जाती है। तानाशाह रवैया अपनाते हुए मनमाने तरीके से कार्य कराए जाते हैं। वहीं सरपंच पति लखन बागरी द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार किया जाता है। पंचों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत मुख्यालय बरहटा में अनाज गोदाम स्वीकृत हुई थी। सरपंच पति द्वारा पंचों के बगैर सहमति के अनाज गोदाम को अपने निवास ग्राम कुंसरी में मनमाने ढंग से बनाया जा रहा है। हम पंचों के मना करने पर तानाशाह रवैया अपनाया जाता है। सरपंच-सचिव की मनमानी से परेशान उपसरपंच रावेन्द्र राजभर पंच पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, तुलसीराम राजभर, वैंकट सिंह ठाकुर, दशोदा बाई राजभर, नीमा बाई गौंड, सरिता बाई राजभर ने मंगलवार को ढीमरखेड़ा मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम देवकीनंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। पंचों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरहटा में उपसरपंच सहित कुल 12 पंच है।

जनपद सीइओ करेंगे पंचों के शिकायती पत्र की जांच
सचिव-सरपंच के तानाशाह रवैये से परेशान होकर उपसरपंच सहित पंचों द्वारा पद से त्यागपत्र देने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की लिखित शिकायत पर ढीमरखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी देवकीनंदन सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया है। जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप बघेल को शिकायती पत्र की विधिवत जांच करने आदेश जारी किया हैं। दो दिवस के भीतर जांच का प्रतिवेदन मांगा है। बता दें कि ग्राम पंचायत बरहटा सरपंच सुषमा बागरी और सचिव लखन शुक्ला की मनमानी और तानाशाह रवैया अपनाते हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने और सरपंच पति लखन बागरी के शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने से परेशान बरहटा ग्राम पंचायत के उपसरपंच रावेन्द्र राजभर पंच पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, तुलसीराम राजभर, वैंकट सिंह ठाकु, दशोदा बाई राजभर, नीमा बाई गौंड, सरिता बाई राजभर ने मंगलवार को ढीमरखेड़ा मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम देवकीनंदन सिंह को ज्ञापन यसैंवते हुए अपने पद से त्यागपत्र और चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दिया है।

इनका कहना है
सचिव-सरपंच से परेशान बरहटा के उपसरपंच और पंचो द्वारा दिये गए शिकायत पत्र पर जनपद सीइओ पत्र लिखकर मामले की स्पष्ट जांच कर प्रतिवेदन मांगा है।
देवकीनंदन सिंह, एसडीएम ढीमरखेड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो