दूसरे से काम करा रहा था सचिव, हुआ सस्पेंड, 75 सचिवों को विधानसभा को लेकर सख्त हिदायत
जिला पंचायत सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीईओ जनपद गौरव पुष्प, एसबीएम के जिला समन्वयक आनंद पांडे की मौजूदगी में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों, योजना प्रभारियों, सुपरवाइजर की संयुक्त बैठक हुई।

कटनी. जिला पंचायत सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीईओ जनपद गौरव पुष्प, एसबीएम के जिला समन्वयक आनंद पांडे की मौजूदगी में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों, योजना प्रभारियों, सुपरवाइजर की संयुक्त बैठक हुई। यह बैठक जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में होनी थी, लेकिन यहां के प्रभारी सीइओ ने जिला पंचायत में ही सभी को बुलवाकर बैठक ली है। इसमें सचिवों का कहना था कि पूर्व में 27 जनवरी, 24 फरवरी को जनपद मुख्यालय में ही बैठक हुई है, लेकिन इसबार यहां बुलवाया गया। जिला पंचायत सभागार में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायतों के उपस्थित सचिव, रोजगार सहायकों,योजना प्रभारियों ,सुपरवाइजर की संयुक्त बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीइओ जिला पंचायत जगदीशचंद्र गोमे ने सचिव, रोजगार सहायक एवम अन्य अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट लहजे में कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। विशेष परिस्थितियों में मेरी अनुमति से ही अवकाश सम्बन्धी निर्णय पारित किए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में प्रस्तुत किए जाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहना नितांत आवश्यक है।
इस जिले में चार चार महीने से पंचायत सचिवों को नही मिल रहा वेतन, सता रही पोषण की चिंता, हो रहे परेशान
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा
गोमे ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एलओबी एवं एनएलबी के अंतर्गत न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों कचनारी, जिर्री, गुड़ा, खमतरा, बरेली व अन्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें। तथा सत्यापन करते हुए फोटो अपलोडिंग का कार्य भी करें। शौचालय निर्माण नहीं करने वाले वाले परिवारों, एवं खुले में शौच करने वाले परिवारों को को चिन्हित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से जुर्माना सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एसबीएम को दिए। सीईओ जिला पंचायत गोमे द्वारा ईओएल सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा ग्राम पंचायतवार की जाने पर शून्य अथवा नगण्य कार्य प्रतिशत अर्जित करने वाली ग्राम पंचायतों पोनिया, पिंडरई, नेगई, धरवारा, इटौली, देवरी, मारवाड़ी बरोदा, बरेली, रामपुर, टोला, सिलोडी, इमलिया के साथ अन्य न्यूनतम सर्वेक्षण कार्य करने वाले सचिव रोजगार सहायकों से कार्य में आने वाली कठिनाइयों के विषय में जानकारी ली तथा इस संबंध में एनआरएलएम से रवि परस्ते द्वारा तकनीकी कठिनाइयों का निराकरण किया गया।
सचिव को किया निलंबित
पिंडरई सचिव ब्रजमोहन गिरी द्वारा ईओएल सर्वेक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतते हुए, न्यूनतम सर्वेक्षण कार्य स्वयं नही करते हुए, किसी अन्य बाह्य व्यक्ति द्वारा कराए जाने का तथ्य संज्ञान में आने पर, एवं भ्रामक व समाधान कारक उत्तर नही दिए जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश एसीईओ श्री गौरव पुष्प को दिए। सीईओ गोमे ने कहा कि जीरो डाटा किसी भी दशा में परिलक्षित नहीं होना चाहिए। आगामी तीन में कार्य की प्रगति संतोषजनक होनी चाहिए तथा 18 मार्च के पूर्व शतप्रतिशत ईओएल सर्वेक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीईओ जनपद गौरव पुष्प, एसबीएम के जिला समन्वयक आनंद पांडे की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019-20 के अपूर्ण आवासों की जानकारी सुपरवाइजर वाइज तथा ग्राम पंचायत वार लिए जाने 31 मार्च तक शेष आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए तथा ग्राम पंचायत जिर्री, खमरिया, भटगवा, सेलारपुर, भूला, सिलोडी, घुघरा एवं अन्य वृहद शेष आवास वाली ग्राम पंचायतों की समीक्षा करते हुए विशेष प्रयास कर शीघ्र आवास पूर्ण कराने हेतु संबंधित सुपरवाइजर, सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित किया।
सीएम हेल्पलाइन की हुई समीक्षा
समीक्षा के दौरान गोमे द्वारा फील्ड विजिट के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों एवं शासकीय भवनों एवं निर्मित संरचनाओं के लोकार्पण और भूमि पूजन सम्बन्धी आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कतिपय सचिव, जीआरएस के द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन संबंधी तथ्य संज्ञान में आने एवं स्व कराधान योजना अंतर्गत वित्तीय अनियमितता की दोषी ग्राम पंचायतों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन पीएमओ जनाधिकार एवं आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश भी दिए। इसके पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीईओ जनपद ढीमरखेड़ा गौरव पुष्प द्वारा अनुपस्थित सचिव, रोजगार सहायकों को अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे भवन सन्निर्माण पंजीयन, सम्बल, परिवार सहायता, विवाह, पेंशन योजनाओं के प्रकरणों का भली-भांति परीक्षण करते हुए लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक यंत्री एके सिंगोर, बीसी पीएमएवायजी, एसबीएम, बीपीओ, पीसीओ, एडीईओ, उपयंत्री, योजना प्रभारी एवं सचिव रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज