scriptगणतंत्र दिवस परेड दिल्ली जाने का सपना पूरा करेंगे जिले के स्वयंसेवक, यहां खूब कर रहे मेहनत | parade drehearsal starte of Republic Day | Patrika News

गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली जाने का सपना पूरा करेंगे जिले के स्वयंसेवक, यहां खूब कर रहे मेहनत

locationकटनीPublished: Nov 11, 2020 09:42:58 am

Submitted by:

balmeek pandey

शुरु हुई रिहर्सल, दी जा रही ट्रेनिंग

गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली जाने का सपना पूरा करेंगे जिले के स्वयंसेवक, यहां खूब कर रहे मेहनत

गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली जाने का सपना पूरा करेंगे जिले के स्वयंसेवक, यहां खूब कर रहे मेहनत

कटनी. राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कटनी के द्वारा तीन दिवसीय विशेष पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एसके खरे शासकीय तिलक महाविद्यालय, डॉ. आरपी सिंह जिला संगठक अधिकारी, डॉ. माधुरी गर्ग, जितेंद्र साकेत, निखिल अग्रवाल एवं प्रशिक्षक सतीश मोगरे हेमंत गुप्ता द्वारा किया गया। आगामी गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु चयन प्रक्रिया भारत सरकार सरकार के निर्देशानुसार चल रही है। इसके पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन के लिए कटनी जिले में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के पूर्ण होने के बाद मंगलवार को को जिलास्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन शासकीय तिलक महाविद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक मापदंड, दौड़, पौष्टिक आहार, परेड की समस्त जानकारी स्वयंसेवकों को दी जाएगी।
17 नवंबर को विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया के लिए स्वयं सेवकों को तैयार किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में शिविरार्थी के रूप में कटनी जिले के विभिन्न महाविद्यालय के स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमे शिवम तिवारी, अरविंद सेन, आकाश दुबे, शिवम दुबे, प्रखर, अभिषेक, रंगम, रोहित, नरेंद्र, पूजा, विद्या, सरिता, सोनल, साक्षी, निशा, अंजनी, सानिया, काजल, मंदाकिनी, अंकिता, संध्या, पुनम, कनक, पंकज, संस्कृति, प्रांजलि, महक, शिवकुमार, रामकुमार, पवन महलवंशी की सक्रिय सहभागिता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो