scriptकोरोना संकट काल में सरकारी स्कूलों पर बढ़ा अभिभावकों का भरोसा | Parents' trust in government schools increased during Corona crisis | Patrika News

कोरोना संकट काल में सरकारी स्कूलों पर बढ़ा अभिभावकों का भरोसा

locationकटनीPublished: Sep 04, 2020 11:18:12 pm

हाई व हॉयर सेकंडरी में 105, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 110 प्रतिशत प्रवेश, 30 सितंबर तक प्रवेश से और संख्या बढऩ की उम्मींद.

Under the guise of the High Court order, the private schools are recovering the illegal fees, angry parents demanded an inquiry ...

हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में निजी स्कूल कर रहे अवैध फीस की वसूली, नाराज पालकों ने जांच की रखी मांग …

कटनी. कोरोना संकट काल में अभिभावकों का भरोसा सरकारी स्कूलों पर बढ़ा है। इसका असर स्कूलों में प्रवेश पर भी दिख रहा है। प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी की कक्षाओं तक लक्ष्य से ज्यादा प्रवेश इस बार सरकारी स्कूलों में हुआ है। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में 110 प्रतिशत व हाइ व हॉयर सेकंडरी में 105 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश हुआ है। लक्ष्य से ज्यादा छात्रों का प्रवेश को लेकर जानकारों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर आने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिला रहे हैं।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में दर्ज बच्चों की संख्या एक लाख 34 हजार 650 थी, जो इस सत्र में 31 जुलाई तक की स्थिति में एक लाख 32 हजार थी। अब बढ़कर यह आंकड़ा एक लाख 36 हजार पहुंच गया है। हाइ व हॉयरस सेकंडरी स्कूलों में भी बच्चों का प्रवेश बढ़ा है।

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 9 से लेकर 12 तक 52 हजार 699 बच्चों ने दाखिला लिया था। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में आंकड़ा घटकर 52 हजार 3 रहा है और इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 54 हजार 741 पर पहुंच गया है। अबतक 105.2 प्रतिशत बच्चों ने प्रवेश लिया है। बड़वारा में 11226, बहोरीबंद में 8979, ढीमरखेड़ा 8148, कटनी में 9702, रीठी में 7126, विगढ़ में 9566 बच्चों ने प्रवेश लिया है। डीइओ बीबी दुबे ने बताया कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया सितंबर तक बढऩे के बाद प्रवेश संख्या में और इजाफा होने की बात कही जा रही है।

सरकारी स्कूलों में प्रवेश को लेकर ऐसे बढ़ रहा अभिभावकों का रुझान

– उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में निजी स्कूल में पढऩे वाले 112 बच्चों ने प्रवेश लिया है। इसमें नौंवी में 27 और ग्यारहवीं में 14 बच्चे शामिल हैं।

– महिमा चौरसिया पिता ब्रजभूषण निवासी बिलहरी, सुरभि बर्मन पिता पिता सज्जू कटनी, संध्या पिता मंगतराम चौधरी कारीतलाई, सुहानी पिता प्रमोद मेहरा बाकल, अनूप पिता राजेश चौधरी बसाड़ी, हर्ष तिवारी पिता संतोष तिवारी झिंझरी, महक कुशवाहा पिता कृष्णकुमार तेवरी, रोशन पिता रघुनंदन साहू धरवारा आदि ने निजी से सरकारी में लिया प्रवेश।

ट्रेंडिंग वीडियो