script

आधी रात ट्रैक पर उतरे यात्री, रेल इंजन के सामने किया हंगामा

locationकटनीPublished: Jan 14, 2018 11:38:34 am

Submitted by:

dharmendra pandey

कटनी स्टेशन में दो घंटे खड़ी रही रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, समझाइस के बाद शांत हुए यात्री

yatri

yatri

कटनी.रीवा से बिलासपुर जा रही १८२४८ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात रेलवे ट्रैक पर उतरे और इंजन के सामने हंगामा किया। यात्रियों ने आधी रात रेल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में भारी भीड़ है, पैर रखने तक की जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में रेलवे प्रशासन को अलग से बोगी लगानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यात्री ट्रेन में अलग से बोगी लगाने की मांग पर अड़े रहे। ट्रेन आगे बढ़ाने के लिए ड्राइवर ने हार्न बजाई तो ड्राइवर को रोक दिया। यात्रियों और ड्राइवर व दूसरे रेलवे स्टॉफ के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। स्टेशन प्रबंधन ने पुलिस व आरपीएफ को सूचना दी। कुछ देर बाद सीएसपी शशिकांत शुक्ला कुठला थाना से बल लेकर स्टेशन पहुंचे। परेशान यात्रियों ने ट्रेन में भीड़ और परेशानी से उन्हे अवगत कराया। समझाइस के बाद ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना हुई। इस बीच करीब दो घंटे तक ट्रेन कटनी स्टेशन पर खड़ी रही। बताया गया हंगामा करने वाले यात्री गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता थे, तो अमरकंटक में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे थे। रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में जगह नहीं मिलने से परेशान हुए यात्री
टाइम अपडेट:
१.१० बजे कटनी स्टेशन पहुंची ट्रेन।
२.०० बजे मिला यलो सिग्नल, ड्राइवर से सूचना दी ट्रैक के सामने खड़े हैं यात्री।
२.१० बजे जीआरपी स्टॉफ पहुंचा, बात नहीं बनी तो उच्चाधिकारियों को दी सूचना।
२.४० बजे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीएसपी।
२.५५ बजे ट्रैक कराया गया खाली।
३.०० बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन।

वर्जन
ट्रेन में जगह नहीं मिलने से परेशानी बताकर यात्रियों ने हंगामा किया। सूचना जीआरपी व स्टेशन प्रबंधन को दी गई। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुुंचे, समझाइस के बाद ट्रेन रवाना हुई।
रोहित चतुर्वेदी टीआई आरपीएफ कटनी।
………………………

ट्रेंडिंग वीडियो