scriptढाई माह के लिए ट्रेनें हुई रद्द, कुछ शार्ट टर्मिनेट, इस रूट में बना रहे हैं यात्रा का मूड़ तो जरूर पढ़ें ये खबर | Passenger train canceled for three months in Katni-Chaupan line | Patrika News

ढाई माह के लिए ट्रेनें हुई रद्द, कुछ शार्ट टर्मिनेट, इस रूट में बना रहे हैं यात्रा का मूड़ तो जरूर पढ़ें ये खबर

locationकटनीPublished: Feb 08, 2020 09:05:19 pm

Submitted by:

balmeek pandey

कटनी-सिंगरौली लाइन में चल रहे डबलिंग कार्य व इलेक्ट्रीफिकेशन को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के समय में बदलाव व कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया है। इसमें पैसेंजर टे्रन को रेलवे ने निरस्त किया है, जिससे ढाई माह तक यात्रियों को खासी परेशानी होगी।

Railways took mega block, changed the route of trains in khandwa

Railways took mega block, changed the route of trains in khandwa

कटनी. कटनी-सिंगरौली लाइन में चल रहे डबलिंग कार्य व इलेक्ट्रीफिकेशन को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के समय में बदलाव व कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया है। इसमें पैसेंजर टे्रन को रेलवे ने निरस्त किया है, जिससे ढाई माह तक यात्रियों को खासी परेशानी होगी। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर को 7 फरवरी से 31 मार्च तक, 51676 चौपन कटनी को 8 फरवरी से 1 अप्रैल तक रद्द किया गया है। जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 7 फरवरी से 31 मार्च तक न्यू कटनी-सिंगरौली के बीच सभी स्टेशनों में रुकेगी। इसके अलावा हावड़ा-जबलपुर 8 फरवरी से 31 मार्च तक सभी स्टेशनों में एक मिनट तक के लिए रुकेगी। हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 10 फरवरी से 31 मार्च, भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस 12 फरवरी से 25 मार्च तक, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 12 फरवरी से 25 मार्च तक खन्ना बंजारी, ब्यौहारी व बरगवां में रुकेंगी।

 

जल संसाधन विभाग ने सिंचाई के लिए घटाया रबी सीजन का रकबा, जांच के लिए जबलपुर से पहुंचे इइ

 

इन ट्रेनों का भी रहेगा ठहराव
इसी तरह अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 फावरी से 26 मार्च तक, कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 13 फरवरी से 26 मार्च तक खन्नाबंजारी व ब्यौहारी में रुकेंगी। संतरागाछी-अजमेर 9 फरवरी से 31 मार्च तक, अजमेर-संतरागाछी 7 फरवरी से 31 मार्च तक खन्ना बंजारी, ब्यौहारी व बरगवां में रुकेंगी। इसी प्रकार मदनमहल-सिंगरौली एक्सप्रेस 7 फरवरी से 31 मार्च, सिंगरौली-मदनमहल 7 फरवरी से 31 मार्च तक सल्हना, दुबरीकला, मझौली में एक-एक मिनट के लिए रुकेंगी।

 

खुलासा: 180 आंगनवाडिय़ों के रंगरोगन के लिए आई राशि में परियोजना अधिकारी ने की एक से ढाई हजार रुपये की वसूली

 

तीन दिन भोपाल नहीं जाएगी बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर
अधोसंरचना विकास को लेकर ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हो रहा है। कटनी-सिंगरौली लाइन में जहां पैसेंजर ट्रेनों को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है तो वहीं बिलासपुर-भोपाल लाइन में भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगे। ट्रेन क्रमांक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर 10 से 13 फरवरी तक मुड़वारा तक ही आएगी। भोपाल नहीं जाएगी। इसी तरह कोटा-जबलपुर कटनी 10 फरवरी को रद्द रहेगी।

इनका कहना है
अधोसंरचना विकास को लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है। काम होते ही यातायात बहाल हो जाएगा। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ही विकास कार्य चल रहे हैं।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो