scriptनॉन इंटर लॉकिंग वर्क से मजदूरों की देहाड़ी हुई लॉक, हजारों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, यात्रियों की समस्या पर बोले डीआरएम… | Passengers get disturbed by non-interlocking work in katni | Patrika News
कटनी

नॉन इंटर लॉकिंग वर्क से मजदूरों की देहाड़ी हुई लॉक, हजारों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, यात्रियों की समस्या पर बोले डीआरएम…

6 ट्रेनें रद्द होने से देहाड़ी मजदूर, अप-डाउनर सहित यात्री परेशान, आठ दिन अभी और होना होगा परेशान, रेल प्रबंधन से छोड़ी गाडिय़ों को रोककर बढ़ाई समस्या, रोजी-रोजगार के लाले

कटनीOct 23, 2018 / 11:39 am

balmeek pandey

indian rail

Passengers get disturbed by non-interlocking work in katni

कटनी. सुखवती बाई निवासी हटा प्रतिदिन भोपाल-बिलासपुर से सब्जी लेकर कटनी आती थी, उसे बेचकर अपना जीवन यापन करती थी…। राम सिंह मोगरे निवासी एनकेजे दमोह में नौकरी करते हैं। प्रतिदिन सुबह बिलासपुर-भोपाल से अप-डाउन करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं…। यह स्थति एक-दो नहीं बल्कि हजारों लोगों की है। आसपास के जिलों एवं नगरों से मेहनत मजदूरी कर या फिर कटनी आकर कामकाज करते हैं। लेकिन मुड़वारा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग वर्क के कारण देहाड़ी मजदूरों की देहाड़ी लॉक हो गई है। आरआरआई वर्क के कारण रेलवे प्रबंधन ने 30 अक्टूबर तक के लिए 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यह समस्या खड़ी हो गई है। इस निर्णय से न सिर्फ देहाड़ी मजदूरी बल्कि छोटे-छोटे सैकड़ों किसान, महिलायें जो सब्जी बेचकर जीवन यापन करती हैं उनके सामने गंभीर समस्या निर्मित हो गई है। प्रतिदिन भोपाल-बिलासपुर से कटनी पहुंचकर फुटपाथ में सब्जी बेचतीं थीं, उनके लिए गंभीर समस्या हो गई है। यही हाल नौकरी करने वाले अप-डाउनरों का भी हो गया है। शहडोल-उमरिया से लेकर दमोह तक अप-डाउन करने वालों के लिए बड़ी फजीहत है।

सामान्य यात्री भी परेशान
रिश्तेदारी सहित अन्य काम-काज के लिए एक शहर से दूसरे शहर व कस्बा जाने वाले यात्री भी खासे परेशान हैं। बिलासपुर-भोपाल, भोपाल-बिलासपुर, कटनी-बीना, बीना-कटनी, कटनी मुड़वारा-चिरमिरी, चिरमिरी-कटनी मुड़वारा ट्रेन के रद्द होने के कारण खासे परेशान हैं। बसों का साधन न होने और अधिक किराया होने सहित बारामदायक सफर के लिए लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन पिछले एक पखवाड़े से लोग स्टेशन पहुंचते हैं और जब ट्रेन नहीं मिलती तो खासे परेशान होते हैं। जिन्हें समय पर गंतव्य तक पहुंचना होता है वे नहीं पहुंच पाते, 15 से 16 घंटे तक मुड़वारा स्टेशन में लोग ट्रेन के इंतजार में बैठे रहते हैं।

30 तक रहेगी परेशानी
रेलवे प्रबंधन की मानें तो यह समस्या का सामना यात्रियों को अभी 30 अक्टूबर तक करना पड़ेगा। ट्रेनों के स्टेशन से सुविधाजनक आवागमन के लिए रूट रिले नॉन इंटर लॉकिंग वर्क चल रहा है। यात्रियों ने तर्क दिया कि जब बड़ी गाडिय़ों को निकाला जा रहा है तो इन्हें चलाने में क्या समस्या है। सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल-बिलासपुर और बिलासपुर के बंद होने से है। यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन से इस दिशा में ध्यान देने अपील की है।

इनका कहना है
ट्रेनों के संचालन में बेहतर गति मिले और पासिंग सुविधाजनक हो इसके लिए कटनी-मुड़वारा स्टेशन में रूट रिले नॉन इंटर लॉकिंग वर्क चल रहा है। यह काम जल्दी पूरा हो जाये इस दिशा में काम चल रहा है। यात्रियों और अप-डाउनरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों के चलाने पर शीघ्र विचार किया जाएगा।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।

Home / Katni / नॉन इंटर लॉकिंग वर्क से मजदूरों की देहाड़ी हुई लॉक, हजारों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, यात्रियों की समस्या पर बोले डीआरएम…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो