इस तरह से लोगों ने बताई समस्या
शास्त्री कॉलोनी निवासी गौरव सिंह, रामनिवास सिंह वार्ड निवासी अनिकेत पांडेय व स्वप्निल टूडहा ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, उन्हें सत्यापन प्रक्रिया के लिए सतना जाना पड़ा। इसमें समय, रुपये दोनों की बर्बादी हुई। शहर में ही कार्यालय होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा। बता दें कि जिले से हर माह पासपोर्ट के लिए दर्जनों की संख्या में आवेदन होते हैं। लोगों का कहना है कि कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। कटनी में पासपोर्ट बनेगा तो यह लोगों के घर जल्द ही डिलीवर हो जाएगा।