scriptयहां तालाब को बचाने खुद आगे आए बस्ती के लोग… | patrika Amritam Jalam abhiyan | Patrika News

यहां तालाब को बचाने खुद आगे आए बस्ती के लोग…

locationकटनीPublished: May 27, 2018 09:58:04 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

पत्रिका अमृतम जलम् अभियान में ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई अभियान का आयोजन

patrika Amritam Jalam abhiyan

patrika Amritam Jalam abhiyan

कटनी. शहर का एकमात्र तालाब है, जो अल्प वर्षा और गर्मी में भी लोगों को निस्तार के लिए पानी उपलब्ध करा रहा है। हम बस्ती निवासी तालाब के संरक्षण का कार्य करेंगे। न तो गंदगी करेंगे और दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। कुछ इस तरह की शपथ नगर निगम के वार्ड क्रमांक एक में ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी स्थित तालाब की पत्रिका अमृतम जलम् अभियान के तहत सफाई करने पहुंचे स्थानीय बस्ती निवासियों ने ली। सुबह ६.३० बजे से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और निगम के कर्मचारियों के साथ ही पुरैनी बस्ती के निवासी तालाब पहुंचे। दो घंटे से अधिक समय तक लोगों ने तालाब के किनारों व पानी में जमा कचरा हटाने पसीना बहाया। मानव श्रंखला बनाकर कचरे को घाट तक पहुंचाया गया, जहां से नगर निगम के वाहनों से उसे टंचिग ग्राउंड पहुंचाया गया। अभियान के बाद बस्ती निवासियों को स्थानीय पार्षद राजकिशोर यादव और वार्ड नंबर दो की पार्षद लक्ष्मी देवी कोल ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
ये रहे शामिल
अभियान में रविवार को पार्षद राजेश जाटव, माधवनगर युवा विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष राजा जगवानी, एल्डरमैन नीरा सेठिया, अजाक विकास संघ प्रांताध्यक्ष पीके महार, एडवोकेट सुजीत द्विवेदी, पूर्व पार्षद कौशल्या देवी, बिसरती देवी पटेल, संतोष सेठिया, कोमलकांत तिवारी, दयाराम कोरी, विजय सिंह, सुशील दुबे, सोमवती, लखन पांडे, मोहन कोरी, रुबि यादव, कमला बर्मन, शशि बाई, कमला बर्मन, किरन साहू, नारायण कुशवाहा, नन्ही बाई, मल्लू बर्मन, कल्लू, विजय पटेल, बल्देव सोनी, राजकुमार पटेल, कमला कोल, दीपक दाहिया, चंदा कोल, प्रेमलाल, मिठाई लाल, सुनीता कोल, ओम, धर्मलाल निषाद, आशीष शुक्ला, छोटी बाई यादव, सतीश कोल, सोनू, शिवम बालमीक, मोहित समुन्द्रे, अंकित समुन्द्रे, सतीश सोनकर सहित अन्य जन मौज्ूाद थे।

इन्होंने कहा……
जिस जल का उपयोग हम कर रहे हैं, उसके संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी है। पत्रिका अभियान सराहनीय है और हम मिलकर तालाब को संरक्षित करेंगे।
राजकिशोर यादव, स्थानीय पार्षद

तालाब की सफाई को लेकर स्थानीय जन जागरुक हुए यह खुशी की बात है। अभियान में शामिल रहे तो वे खुद ही तालाब का संरक्षण करेंगे।
लक्ष्मी कोल, पार्षद

जीवित जलस्त्रोतों को बचाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है। पत्रिका के इस अभियान से बस्ती निवासियों में जागरुकता का संचार होगा।
राजेश जाटव, पार्षद

पुरैनी तालाब शहर का एकमात्र जीवित बचा तालाब है। जिसके पानी का उपयोग लोग गर्मी तक कर रहे हैं। इसका संरक्षण बेहद जरूरी है।
कौशिल्या देवी, पूर्व पार्षद

नदी, तालाब कभी सालभर हमारी पानी की जरूरत को पूरी करते थे। इनकी अनदेखी का कारण है कि आज लोग बूंद-बूंद पानी को परेशान हैं।
बिसरती देवी, स्थानीय निवासी

पानी का संरक्षण आज नहीं करेंगे तो कल उसके लिए पीढ़ी तरसेगी। हम तालाब का संरक्षण करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
कोमलकांत तिवारी, स्थानीय निवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो