कटनीPublished: Nov 08, 2023 09:08:39 pm
balmeek pandey
पत्रिका से चर्चा के दौरान गोल बाजार व्यापारी संघ के लोगों ने रखी बेबाकी से बात, कहा बाकी शहरों की तर्ज पर भी बढऩा चाहिये ‘अपना कटनी’
कटनी. 1978 से गोल बाजार में कपड़े का बड़ा कारोबार होता है। अन्य दुकान व व्यापार चल रहा है, यह पूरा बाजार नगर निगम की जमीन पर संचालित हो रहा है। अधिकांश दुकानें नगर निगम की है, जिसमें निगम द्वारा बकायदा किराया सहित अन्य कर वसूल किए जा रहे हैं। 1090 में बाजार में आगजनी की घटना हो गई थी, जिसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गई थीं, व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो गया था। इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा और सुविधाओं के विस्तार को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह बेबाकी से बात पत्रिका जन एजेंडा कार्यक्रम के तहत चर्चा करते हुए गोलबाजार के व्यापारियों ने रखी।
कारोबारियों ने कहा कि इस बाजार को जोडऩे वाले चारों तरफ के मार्ग अतिक्रमण की चपेट में हैं। सुभाष चौक हो या फिर गोल बाजारा रामलीला मैदान की ओर से आने वाले मार्ग या फिर सिल्वर टॉकी रोड से जोडऩे वाले मार्ग, सभी में अतिक्रमण के कारण महिलाएं व अन्य उपभोक्ताओं को यहां पहुंचने में परेशानी होती है। यह वर्षों पुरानी समस्या हो गई है, कई बार नगर निगम के अधिकारियों व जिम्मेदारों को को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।