script‘पत्रिका’ ने दिया खुशियों का उपहार, आशा ने जीती लैपटॉप का पुरस्कार | Patrika Readers First Scheme katni | Patrika News

‘पत्रिका’ ने दिया खुशियों का उपहार, आशा ने जीती लैपटॉप का पुरस्कार

locationकटनीPublished: Sep 19, 2021 06:28:29 pm

‘पत्रिका’ रीडर्स फर्स्ट स्कीम

'Patrika' Readers First Scheme

‘पत्रिका’ रीडर्स फर्स्ट स्कीम

कटनी. गणेशोत्सव पर्व पर जब पूरे शहर में उत्साह में भगवान गणपति की पूजा उत्सव मनाई जा रही है। तब ‘पत्रिका’ ने हमारे घर में खुशियों का उपहार दिया है। ‘पत्रिका’ रीडर्स फर्स्ट स्क्रीम में हमारे घर लैपटॉप आया तो जैसी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरे बड़े बेटे चार्टर्ड अकाउटेंट हैं, और छोटे बेटे सरकारी सेवा में हैं। निश्चित तौर पर यह लैपटॉप इनके बहुत काम आएगा। यह कहना है ‘पत्रिका’ रीडर्स फस्र्ट स्क्रीम तहत लैपटॉप जीतने वाली रघुनाथ गंज वार्ड जवाहर चौक निवासी आशा देवी गोयनका का। टीम ‘पत्रिका’ की मौजूदगी में पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर ‘पत्रिका’ कटनी के राजाराम सिंह, खबर सेनानी अंशुल बहरे उपस्थित रहे।

पूरा परिवार कई वर्षों से ‘पत्रिका’ का नियमित पाठक
उपहार में लैपटॉप मिलने के बाद मां आशा देवी गोयनका, बडे बेटे अभिषेक गोयनका चार्टर्ड अकाउंटेंट छोटे बेटे दिव्यांशू गोयनका जो शासकीय सेवा में हैं। तीनों ने मिलकर भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। दिव्यांशू गोयनका ने बताया कि पूरा परिवार बीते कई वर्षों से ‘पत्रिका’ का नियमित पाठक हैं। उन्होंने बताया कि लैपटॉप पाकर बढिय़ा लगा। हमे जैसा चाहिए था, यह वैसा ही है। ऑफिशियल वर्क के बहुत काम आएगा। लैपटॉप पाकर पूरा परिवार खुश है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो