VIDEO STORY : बिना मास्क लगाए घर से निकले तो कटेगा चालान
कोरोना संकट के बीच लोगों की लापरवाही, बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी. कटनी में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है लेकिन खतरे को नजरअंदाज करते हुए लोग लापरवाही बरत रहे हैं...जिले में कोरोना के तीन मरीज सामने आने के बाद भी शहर में लोग बेपरवाह तरीके से घूम रहे हैं जिन पर प्रशासन ने सख्ती करना शुरु कर दी है...बिना मास्क लगाए घर से निकलने पर पुलिस ने सख्ती करते हुए चालानी कार्रवाई की...शहर के कोतवाली थाने के सामने चैकिंग प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मियों ने ऐसे लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क लगाए या डबल सवारी होकर जा रहे थे..नियमों की अनदेखी करने वाले इन लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है और सख्त हिदायत दी है कि आगे से किसी भी प्रकार की गलती न हो। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते घर से बाहर निकलने के बाद मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और टू व्हीलर वाहन पर सिंगल सवारी ही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज