scriptपरमिट शहर सीमा तक, दो से चार सौ किलोमीटर तक दौड़ रहे ऑटो | Permits up to city limits, autos running two to four hundred kilometer | Patrika News

परमिट शहर सीमा तक, दो से चार सौ किलोमीटर तक दौड़ रहे ऑटो

locationकटनीPublished: Jun 30, 2020 11:15:04 am

ट्रैवल्स चालकों ने कहा ऑटो चालकों के कारण हो रहा आर्थिक नुकसान, आरटीओ बोले जांच कर करेंगे कार्रवाई.

Auto parked on the main road.

मुख्य मार्ग पर खड़ी ऑटो.

कटनी. रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार को कुछ यात्रियों को जयसिंहनगर के समीप एक गांव जाना था। ट्रैवल्स चालक ने तीन हजार में बुकिंग की, लेकिन कुछ देर बाद यात्री ने फोन कर बताया कि ऑटो में दो हजार रूपये में जा रहे हैं। ट्रैवल्स चालकों ने बताया कि ऑटो चालकों की परमिट शहर और ग्रामीण क्षेत्र का संबंधित गांव तक ही है।
इधर, कोरोना संकट काल में ऑटो चालकों की नियम विरूद्ध परिचालन ने ट्रैवल्स चालकों को मुसीबत में डाल दिया है। ट्रैवल्स चालकों ने बताया कि वे मंहगी कार और वाहन में निवेश कर व्यवसाय कर रहे हैं, दूसरी ओर ऑटो चालक ज्यादा दूरी तक ऑटो दौड़ाकर उनके हिस्से का व्यापार प्रभावित कर रहे हैं।
समस्या पर एआरटीओ ने बताया कि ऑटो चालकों को अधिकतम 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर किराये पर वाहन चलाना चाहिए, अगर नियम का पालन कर ऑटो नहीं चला रहे हंै तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो