scriptफलदार पौधों का रोपण कर बताया पोषण में महत्व | Planting fruitful plants explained the importance in nutrition | Patrika News

फलदार पौधों का रोपण कर बताया पोषण में महत्व

locationकटनीPublished: Sep 18, 2020 04:32:05 pm

कृषि विभाग केंद्र में वैज्ञानिकों ने बताया मानव जीवन में फलदार पौधों का क्या है पोषण में लाभ.

farmers planting saplings in Krishi Vigyan Kendra campus.

कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पौधरोपण करते प्रगतिशील किसान.

कटनी. कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पौधों का रोपण कृषि वैज्ञानिकों ने पोषण के मामले में फलदार पौधों का महत्व बताया। गुरूवार को परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सौ पौधों का रोपण किया गया है। इसमें जामुन, आम, मधुकामिनी, अनार व नींबू सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल रहे है। कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण वाटिका, पोषण थाली और बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जिले के प्रगतिशील किसान सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर शामिल रहे।

कार्यक्रम में 46 महिला और किसानों को सौ मिनी किट सब्जियों के बीज व पौध उत्पाद वितरित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कटनी जनपद उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. एके दुबे, डॉ. केपी द्विवेदी, डॉ. आरपी बेन, एसके चंद्रवंशी व भगवान बाणमिया की मौजूदगी में लौकी, करेला, मेथी व पालक सहित अन्य सब्जियों के बीज का वितरण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो