script

बंजर पहाड़ी को हराभरा बनाने 20 एकड़ की भूमि पर कराया पौधरोपण, दिखता है गजब नजारा

locationकटनीPublished: Oct 03, 2020 09:20:08 am

Submitted by:

balmeek pandey

ग्राम पंचायत बडग़ांव में मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण के लिए कराया जा रहा कंटूर ट्रंच का निर्माण

बंजर पहाड़ी को हराभरा बनाने 20 एकड़ की भूमि पर कराया पौधरोपण, दिखता है गजब नजारा

बंजर पहाड़ी को हराभरा बनाने 20 एकड़ की भूमि पर कराया पौधरोपण, दिखता है गजब नजारा

कटनी/बडग़ांव. जिले की रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बडग़ांव में मनरेगा योजना के तहत बंजर पहाड़ी के बीस एकड़ के हिस्से में पौधरोपण कराकर वीरान पहाड़ी को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया गया है। यहां पर हरियाली और फलदार पेड़ नजर आएंगे। ग्राम पंचायत बडग़ांव के सचिव सुरेन्द्र हल्दकार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को गांव में ही काम देकर ग्राम पंचायत बडग़ांव ने न सिर्फ मजदूरों को रोजगार दिया गया है बल्कि मनरेगा योजना के तहत तालाहार की बीस एकड़ बंजर भूमि को भी हरा-भरा बना दिया है। बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत अलग-अलग हिस्सों में काम बांटकर प्रतिदिन करीब 300 से अधिक मजदूरों को पौधारोपण, कंटूर ट्रेंच आदि का काम देकर उन्हें रोजगार देने का प्रयास किया गया। अभी तक कुल 621 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में लोगों को काम में लगाने में संक्रमण न फैले इसके लिए मजदूरों को अलग-अलग कामों में बांट कर 6 भागों में पौधारोपण व कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य कराया गया है।

13 किस्म के लगाए पौधे
पौधारोपण के बाद सबसे बड़ी चुनौती पौधों को जीवित रखने की होती है इसके लिए पौधों के समीप बने कंटूर ट्रेंच के पानी से पौधों को सिंचित कराया जाता है और पौधों को आवारा पशुओं से बचाकर जीवित रखने के लिए मनरेगा योजना में मजदूरों से ही चारों ओर से पत्थरों की बाउंड्रीवाल बनाने का काम कराया गया है। पंचायत कर्मियों ने बताया कि लाकडाउन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति के बाद मनरेगा योजना में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया गया ताकि लोगों को काम भी मिल सके और बंजर पहाड़ी को हराभरा भी बनाया जा सके। वृक्षारोपण में सागौन, शीशम, बांस, आंवला, आम, करौंदा, नीबू, सीताफल, सहित 13 किस्म के पौधे लगाये गये हैं। जिनमें अधिकांश इमारती पौधे हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायत बडग़ांव में मनरेगा योजना के तहत नहर मरम्मती कार्य, कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य के तहत करीब 600 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो