लाखों खर्च फिर भी खेल मैदान बदहाल
ग्राम पंचायत झलवारा में बनाए खेल मैदान की नहीं हो रही देखरेख, गुणवत्ताहीन सामग्री के कारण टूट गई दर्शकदीर्घा

कटनी। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। कटनी विकासखंड की ग्राम पंचायत झलवारा के कटंगीखुर्द में कराए गए मैदान के निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य के चलते जहां मैदान बदहाल है वहीं, दर्शक दीर्घा भी टूट गई है। मैदान में घास उग आई है।
पांच लाख हुए खर्च
स्थानीय लोगों ने बताया कि मनरेगा योजना में बनाए गए मैदान की लागत 4 लाख 97 हजार रुपए है। इसमें दर्शक दीर्घा के साथ चारों ओर फेंसिंग और दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया गया है। सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने से सामग्री चोरी हो रही है। मैदान में लगाया गया गेट भी खराब हो गया है। क्षेत्रीय जनपद सदस्य कन्हैया लाल रजक ने सीईओ जनपद पंचायत सहित अधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है।
इनका कहना है
खेल मैदान के निर्माण व रखरखाव में अनियमितता की गई हैं तो मौके पर अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
- अनुराग मोदी, सीईओ जनपद पंचायत
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज