scriptनाला तट से नौ मीटर दूरी तक निर्माण पर रोक, यहां सटाकर कर दी फेंसिंग | Playing with the existence of Dugadi nala | Patrika News

नाला तट से नौ मीटर दूरी तक निर्माण पर रोक, यहां सटाकर कर दी फेंसिंग

locationकटनीPublished: Oct 31, 2021 06:41:33 pm

एक बार फिर दुगाड़ी नाला के अस्तित्व से खिलवाड़, सड़क निर्माण भी प्रतिबंधित दायरे के अंदर.

Playing with the existence of Dugadi nala

दुगाड़ी नाला के सटकर सड़क निर्माण और तार फेंसिंग

कटनी. दुगाड़ी नाला तट से सटाकर तार फेंसिंग और सड़क निर्माण मामले में एक बार फिर नगर निगम के जिम्मेदारों की कार्यशैली सवालों में है। नागरिकों ने बताया कि दुगाड़ी नाला तट के सटाकर तार फेंसिंग की गई और सड़क का निर्माण भी नियमानुसार दायरे के बाहर नहीं हो रहा है। खासबात यह है कि निर्माण को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

जानकार बताते हैं कि यहां पर तट से सटाकर निर्माण का मामला पहले भी सामने आया था, तब राजस्व विभाग के आरआइ व पटवारी द्वारा सीमांकन किया गया था। आरोप सीमाकंन के बाद भी नाला से सटाकर निर्माण किया जा रहा है।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे बताते हैं कि दुगाड़ी नाला के नौ मीटर दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। इस संबंध में पूर्व में आरआइ व पटवारी ने जांच की थी। अगर निर्माण नाला के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो