scriptपीएम आवास योजना में इस जिले ने मारी बाजी, मिलेगा 15 लाख का इनाम, जानिये कैसे तीन दिन में बन गए सैकड़ों मकान | PM Awas targeted Achieve in Katni District | Patrika News

पीएम आवास योजना में इस जिले ने मारी बाजी, मिलेगा 15 लाख का इनाम, जानिये कैसे तीन दिन में बन गए सैकड़ों मकान

locationकटनीPublished: Sep 01, 2018 12:03:18 pm

Submitted by:

balmeek pandey

लक्ष्य से 685 बनाए अधिक आवास, बहोरीबंद, कटनी और ब्लॉक में हुआ बेहतर काम

In papers: Every panchayat has a house

PM Awas targeted Achieve in Katni District

कटनी. गरीबों के आशियाने का सपना पूरा करने में तीन दिन पहले तक कटनी और रीठी ब्लॉक को छोड़कर शेष 4 ब्लॉक काफी पीछे चल रहे थे। प्रोत्साहन योजना से प्रेरित होकर पूरा महकमा अभियान में जुटा और हर स्तर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए न सिर्फ लक्ष्य को भेद लिया है बल्कि 685 अतिरिक्त आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। याने की सरकार की इनाम वाली योजना में कटनी जिले ने बाजी मार ली है। अब प्रोत्साहन योजना के तहत जिले को पीएम आवास टारगेट एचीवमेंट पर 15 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। इस इनाम से न सिर्फ अधिकारी-कर्मचारी प्रोत्साहित होंगे बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और भी बेहतर होगा। पीएम आवास के लक्ष्य भेदने का काम जिला पंचायत सीइओ द्वारा की गई विशेष पहल से संभव हो पाया है।

31 अगस्त तक 60 फीसदी लक्ष्य पूरा
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से 31 अगस्त तक 60 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने वाली जिला पंचायत को 3-3 लाख रुपए और जनपद पंचायतों को 2-2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा हुई थी। कटनी और रीठी ब्लॉक ने प्रोत्साहन लक्ष्य से अधिक पीएम आवासों का निर्माण 5 दिन पहले पूरे कर लिए थे। विजयराघवगढ़, बड़वारा, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा पीछे थे। उल्लेखनीय है कि 2017-18 में 16 हजार 62 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से प्रोत्साहन योजना के तहत 6 हजार 702 आवासों का निर्माण पूर्ण करना है। अब जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतों के माध्यम से 7 हजार 387 आवासों का काम पूरा कर लिया है।

ऐसे एवीव किया टारगेट
प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार जिले में आवासों का निर्माण तेजी से चल रहा है। कुछ पंचायतों में निर्माण सामग्री समय पर न मिल पाने के कारण दिक्कत आ रही थी। इसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों सहित अन्य स्थानीय अमले के आपसी समन्वय से समय पर हितग्राही को लोहा, गिट्टी, सीमेंट, रेत सहित अन्य सामग्री मुहैया कराई गई और समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त किया गया। इसी तरह आगे भी काम करने के लिए कहा गया है। इनमा की इस राशि का विभाग 50 फीसदी सामग्री, 5 प्रतिशत राशि नकद, और शेष 45 प्रतिशत राशि अन्य विभागीय कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने में खर्च की जाएगी।

यह है ब्लॉक में लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति
ब्लॉक -आवास -टारगेट -लक्ष्य पूर्ति
बड़वारा 3063 -1160- 1193
बहोरीबंद -3549- 1284 -1441
ढीमरखेड़ा -3345 -1102 -1117
कटनी- 2271 -1333 -1548
रीठी- 1768- 1027- 1266
विगढ़- 2066- 796 -822
———————————–
योग- 16062 6702 7387
———————————–

इनका कहना है
जरुरतमंदों के शीघ्र पक्के मकान बन सकें इस ओर फोकस किया जा रहा है। प्रशासन स्तर पर प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई है। 18 जुलाई से 31 अगस्त तक 60 फीसदी काम पूरा करना था। आपसी समन्वय से लक्ष्य पूरा हुआ है।
फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत सीइओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो